Thar Accident News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार सुबह भयावह सड़क हादसा हुआ। सुबह 4:30 बजे मिलेनियम सिटी की ओर निकलते समय एक थार कार नेशनल हाइवे पर एक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार छह लोगों में से पांच की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार इंडिया टुडे ने बताया कि सभी मृतकों ने पब के रिस्टबैंड पहने हुए थे, जिससे पता चलता है कि झाड़सा चौक पहुंचने से पहले वे देर रात किसी पार्टी में गए थे।

उत्तर प्रदेश से आए थे सारे लोग

रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा एनएच-48 के एग्जिट गेट 9 पर हुआ, जब तेज रफ्तार कार संतुलन खोने के बाद सीधे डिवाइडर से टकरा गई। तीन महिलाओं और दो पुरुषों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे उत्तर प्रदेश से किसी काम से गुरुग्राम आए थे।

दिल्ली : बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर रोका तो ट्रैफिक पुलिस के जवान को लड़कों ने जमकर पीटा, Video Viral

दुर्घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि टक्कर कितनी भीषण थी। हादसे में थार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षतिग्रस्त थार का मलबा और शव घटनास्थल पर 100 मीटर से भी ज्यादा दूरी तक बिखरे पड़े थे। हादसे की सूचना पाकर गुरुग्राम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल मामले की जाँच जारी है।

मृतकों की पहचान रायबरेली निवासी प्रतिष्ठा मिश्रा, बुलंदशहर निवासी कपिल शर्मा, आगरा निवासी आदित्य प्रताप सिंह और हरियाणा के सोनीपत निवासी गौतम के रूप में हुई है।

दागदार हुआ वर्दी! साथियों संग मिलकर कांस्टेबल ने रची अपहरण की साजिश, मांगी लाखों की फिरौती, पुलिस ने सारे प्लान का ऐसे किया खुलासा

बता दें कि पिछले साल भी इसी तरह की एक घटना में, दो छात्रों की मौत हो गई थी और तीन और लोग घायल हो गए थे, जब एक तेज रफ्तार कार लेन बदलने के बाद नियंत्रण खो बैठी और एक अन्य कार और एक बाइक से टकरा गई थी। यह दुर्घटना तब हुई जब उनकी गाड़ी का पिछला टायर फट गया, जिससे कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी।

कार पहले एक खंभे से टकराई, फिर उल्टी दिशा से आ रहे एक अन्य गाड़ी से टकराई और फिर एक बाइक से टकरा गई, जिससे सवार घायल हो गया।