नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के करावल में 29 साल के विनीत पंवार पर अपनी लिवइन पार्टनर रोहिना नाज की हत्या का आरोप है। कहा जा रहा था कि 25 साल की नाज अपने पार्टनर पर शादी करने के दबाव बना रही थी, इसी बात से नाराज होकर विनीत से उसे मार डाला मगर पुलिस का कुछ और ही कहना है। इस मामले में पुलिस ने विनीत सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। विनीत को 25 अप्रैल को दिल्ली-यूपी सीमा पर लोनी चौराहे के पास गिरफ्तार किया गया।

शादी नहीं इस कारण की हत्या

पुलिस को रोहिना नाज की हत्या के पीछे कुछ और ही कहानी के बारे में पता चला है। पुलिस का कहना है कि वह आरोपी की बहन के पति के मौत के बारे में भी कुछ जानती थी। गौरतलब है कि नाज की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी औऱ उसके शव को विनीत और तीनों भाई-बहनों ने चादर में लपेटकर एक दीवान में रख दिया था। इसके बाद का शव को बाइक पर ले जाकर ठिकाने लगा दिया था। नाज की लाश पुलिस को करावल नगर के एक स्कूल के पास मिली थी। इस मामले में विनीत के दोस्त इरफान ने शव को ठिकाने लगाने में उसका साथ दिया था।

वहीं पारुल का कहना है कि नाज उसके भाई विनीत पर शादी करने का दबाव डालती थी मगर वह अलग धर्म से थी इसलिए विनीत उससे शादी करना नहीं चाहता था। विनीत के परिवार के लोग इस शादी के लिए राजी नहीं थे। इसलिए दोनों अक्सर झगड़ते रहते थे।

पुलिस की पूछताछ में विनीत ने खुलासा किया कि नाज उन्हें पारुल के पति विदिश की मौत के बारे में कुछ जानकारी होने की धमकी दे रही थी। वह पारुल के पति की मौत के बारे में कुछ जानती थी। असल में पारुल के पति की संदिग्ध परिस्थियों में उसके तेलीवाड़ा आवास पर गंभीर रूप से जलने के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद पारुल और उसके परिवार ने दावा किया था कि जब उसके शरीर में आग लगी तो वह नशे में था। पुलिस ने कहा है कि अब वे पारुल के पति के मौत की जांच करेंगे।

प्रॉपर्टी बनी मौत का कारण

पुलिस ने कहा कि नाज ने पारुल की संपत्ति में हिस्सा मांगना शुरू कर दिया था, क्योंकि पारुल अपने पति की मौत के बाद एकमात्र वारिस थी। तीनों भाई-बहन और नाजकि वह विदिश की मौत के बारे में भी जानती थी इसलिए उसने धमकी देनी शुरू कर दी। इसलिए उससे छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई। विदिश के पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार स्थित तेलीवाड़ा स्थित घर में रहते थे। इसके बाद जब तीनों भाई-बहन ने विदिश की संपत्ति को अपने नाम करने का फैसला किया तो नाज ने भी एक हिस्सा मांगना शुरू कर दिया। इसलिए भाई-बहन ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।