Live-in Partner Stabbed: बेंगलुरु के हुलिमावु इलाके में मंगलवार को रेणुका नाम की 34 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने लिव-इन पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान 29 साल के जावेद के रूप में हुई है। जावेद केरल का रहने वाला था। दोनों पिछले साढ़े तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। हालांकि, दोनों के धर्म अलग थे। हुलिमावु पुलिस ने रेणुका को गिरफ्तार कर लिया है।
साढ़े तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे कर्नाटक की रेणुका और केरल के जावेद
बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि हत्या की आरोपी महिला कर्नाटक के बेलगावी जिले की है। केरल के रहने वाले जावेद के साथ पिछले साढ़े तीन साल से वह बेंगलुरु में पेइंग गेस्ट आवास, लॉज, सर्विस अपार्टमेंट और किराए के फ्लैट सहित कई जगहों पर रह रही थी। उनके बीच अक्सर विभिन्न मुद्दों पर बहस होती थी। इसके कारण आखिरकार उन दोनों के बीच गंभीर मतभेद पैदा हो गए। मंगलवार को तीखी बहस बढ़ गई और गुस्से में आकर रेणुका ने कथित तौर पर जावेद के पेट और सीने में चाकू घोंप दिया।
झगड़े और मारपीट का शोर सुनकर पड़ोसियों के पहुंचने पर हत्याकांड का खुलासा
रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी अपार्टमेंट में पड़ोसियों को शोर और मारपीट की आवाज सुनकर लगा कि कुछ गड़बड़ है तो वे लोग तुरंत जावेद के फ्लैट पर पहुंचे। उन्होंने वहां जावेद को खून से लथपथ पाया और उसके पास ही बैठी हुई रेणुका को देखा। पड़ोसी ही आनन-फानन में घायल जावेद को लेकर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर रेणुका ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामले की सूचना मिलने के बाद हुलिमावु पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रेणुका को गिरफ्तार कर लिया है।
बेंगलुरु में लिव-इन पार्टनर ने प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर ली महिला की जान
इससे पहले 27 अगस्त को बेंगलुरु में ही 24 साल की एक महिला देवा की हत्या उसके हमउम्र लिव-इन पार्टनर वैष्णव ने प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर कर दी थी। दोनों केरल के रहने वाले थे और तीन साल से बेंगलुरु के बेगुर इलाके के न्यू माइको लेआउट में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने पूछताछ के हवाले से बताया था कि युवक को अपनी गर्लफ्रेंड पर उसे धोखा देने का शक था। इसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झड़प होती थी।