Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले में एक 21 वर्षीय विधवा महिला को उसके प्रेमी और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर आग लगा दी, जिसके बाद वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना 13 नवंबर की देर शाम शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीतासल गांव में हुई।

प्राथमिकी दर्ज कर ली गई

रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की पहचान मकू मुर्मू के रूप में हुई है। शिकारीपाड़ा थाने के प्रभारी अमित लाकड़ा ने बताया, “पीड़िता की मां फुलमनी हंसदा की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का इलाज पश्चिम बंगाल के बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है।”

अफेयर, ब्लैकमेल, मर्डर; हत्या करके काट लिए महिला के सिर-हाथ, नाले में फेंक दी लाश, शादीशुदा आरोपी तक इस तरह पहुंची पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि मुर्मू तीन साल से मोंगला देहरी नाम के एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी। अधिकारी ने हंसदा की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि 13 नवंबर को देहरी और उसकी पत्नी सीतासल गांव में मुर्मू के घर गए और उससे तीखी बहस हुई। इसके बाद उन्होंने पीड़िता के घर में मौजूद पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी।

स्कूल देरी से पहुंचने पर टीचर ने 100 बार उठक-बैठक करने की दी सजा, बिगड़ी तबीयत, एक हफ्ते बाद हो गई मौत

उन्होंने बताया कि देहरी को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसकी पत्नी फरार है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि बीते दिनों झारखंड से एक ऐसा ही दर्दनाक मामला सामने आया था। यहां एक शख्स ने अपने मां की हत्या कर दी। केवल इसलिए क्योंकि उसे शक था कि उसकी मां के तंत्र मंत्र करने से उसकी 18 साल की बेटी की मौत हो गई है। ऐसे में कई दिनों तक अवसाद में रहने बाद शख्स मां के पास पहुंचा और धारदार हथियार से गोदकर उसकी हत्या कर दी।