इस लड़की ने अपनी बेस्ट फ्रेस्ड को 30 बार चाकू से गोदा और फिर अपने दातों से उसका हाथ भी चबाने लगी। 21 साल की इस लड़की का नाम Luisa Ines Tudela Harris Cutting है और वो Virginia के एक कॉलेज की छात्रा है। Culpeper County के Jeffersonton की रहने वाली इस छात्रा ने अपने रूममेट Alexa Cannon को इसी साल 24 जनवरी को बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। अपनी सबसे अच्छी दोस्त को चाकू से गोदते हुए कटिंग ने कहा कि ‘वो राक्षस के साथ कोकिन ले रही है।’
जानकारी के मुताबिक कटिंग ने इस दिन cocaine, psilocybin mushrooms, Adderall, Xanax और marijuana को मिला कर एक साथ नशा किया था। नशे के कॉकटेल की वजह से वो इस दिन बिल्कुल होश में नहीं थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कटिंग ने पुलिस अधिकारियों के सामने हत्या की बात कबूली थी।
अदालत में कटिंग के अटॉर्नी ने कहा कि कॉलेज की छात्रा ने ऐसा नशे की हालत में किया था। अधिकारियों ने लड़की को एक हफ्ते तक मानसिक रोग अस्पताल में भी रखा था।
अदालत को बताया कि नशे की वजह से वो उसका हाथ भी चबाने लगी थी। इधर लड़की ने इस कत्ल के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि ‘इस घटना के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं…मेरा ह्रदय काफी दुखी है…मुझे माफ कर दीजिए।’
कटिंग ने सहेली के परिवार वालों से माफी मांगते हुए इस घटना के लिए उसे भूला देने की अपील भी की। अदालत ने प्रॉसिक्यूटर और लड़की के वकील की बातें सुनने के बाद Ines Tudela Harris Cutting को 20 साल की जेल की सजा सुनाई है।
https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g
बता दें कि हत्या से पहले कटिंग ने जुलाई 2018 में अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखते हुए अपनी सहेली के बारे में कहा था कि लुइसा मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और तुम्हारे साथ होना वाकई एक अद्भुत अनुभव है। लुइसा की हत्या की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी जिसके बाद उसकी दोस्त को गिरफ्तार किया गया था। (और…CRIME NEWS)

