Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में सोमवार को ब्लास्ट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान घायल हो गए।

एंटी नक्सल अभियान पर निकली थी CRPF की 85 वीं बटालियन की टीम

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि यह दर्दनाक घटना सोमवार सुबह 10.30 बजे गंगालूर पुलिस थाने की सीमा के तहत टेकामेटा पहाड़ी के पास हुई। सीआरपीएफ की 85 वीं बटालियन की एक टीम राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित पुसनर कैंप से इलाके में एंटी नक्सल अभियान पर निकली थी। उन्होंने कहा कि टीम इलाके की घेराबंदी कर रही थी तभी प्रेशर आईईडी फट गया। इस धमाके से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।

बेहतर इलाज के लिए CRPF के घायल जवानों को लाया जाएगा रायपुर

छ्त्तीसगढ़ पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि घायल जवानों को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आगे के इलाज के लिए उन्हें रायपुर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईईडी धमाके के बाद इलाके में नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में प्रेशर आईईडी को छुपाकर निशाना साधा जाता है। पुलिस और सुरक्षा बलों की सर्चिंग के दौरान काफी सावधानी बरतने के बावजूद इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।

नक्सलियों के IED हमले में 26 अप्रैल को गई थी DRG के 10 जवानों की जान

इससे पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अरनपुर के पास बुधवार (26 अप्रैल) को नक्सलियों के लगाए आईईडी में ब्लास्ट होने से जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 10 जवान शहीद हो गए और उनके एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। डीआरजी के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर हमले के लिए नक्सलियों ने IED को प्लांट किया था। हमले के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच लंबे समय तक मुठभेड़ चली थी। हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से बातचीत की थी। इसके बाद सीएम बघेल ने कहा था कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।