अलीगढ़ में कुछ दिनों पहले स्कूल के 16 साल के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। छात्र का नाम दक्ष राठौर है। छात्र का नाम दक्ष राठौर है। हाल ही में उसका 10वीं का रिजल्ट आउट हुआ था। जिसमें उसके 93.6 प्रतिशत नंबर आए थे। जिस वक्त उसने फांसी लगाई घऱ में कोई नहीं था। उसका छोटा भाई स्कूल ट्रीप पर गया हुआ था औऱ माता-पिता घऱ से बाहर मसूरी थे। उसने सुसाइड से रहले रात 11 बजे अपने मात-पिता से बात की थी।

घटना के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उसने लिखा था कि “आई एम सॉरी पापा-मम्मी, मैंने आपको निराश किया। अब इस मामले में एक अहम खुलासा हुआ है। असल में दक्ष के मात-पिता को लग रहा था कि वह अपने रिजल्ट से खुश नहीं था इसलिए उसने अपनी जान दे दी मगर बाद में पता चला कि बात कुछ और थी।

सुसाइड के एक हफ्ते बाद दक्ष के पिता ने सोमवार को अलीगढ़ के महुआ खेड़ा पुलिस से संपर्क किया और एक लड़की के माता-पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई है। असल में लड़की दक्ष की दोस्त थी। वह उसके साथ ही पढ़ती थी। पुलिस के अनुसार, लड़की दूसरे धर्म की थी। लड़की के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह दक्ष से बातचीत करे। उन्होंने दक्ष को फोन कर अपनी बेटी से दूरी बनाने की बात कही थी। इसके अलावा लड़के के पास सऊदी अरब से किसी अज्ञात का फोन आता था। उसने दक्ष से लड़की से दूर रहने के लिए मजबूर किया था।

लड़के की मौत के बाद से ही लड़की अस्पताल में भर्ती है

पुलिस का कहना है कि हमने लड़की के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वे फिलहाल अलीगढ़ से बाहर हैं। हमें यह भी बताया गया कि लड़की 31 मई से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है। हमने उसका बयान दर्ज करने के लिए एक टीम अस्पताल भेजी है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

असल में बेटे की मौत के बाद पिता ने मीडिया से कहा था कि उनका बेटा अपने रिजल्ट से नाखुश था। बाद में उन्हें पता चला कि उनके बेटे की उसी की कक्षा में एक लड़की से दोस्ती थी और वे स्कूल के बाहर मिलते थे। लड़की के पिता ने अपने एफआईआर में कहा है कि लड़की का परिवार उसके बेटे पर उससे दूरी बनाए रखने के लिए दबाव डाल रहा था क्योंकि वे दोनों अलग-अलग धर्मों के थे। लड़की की मां ने दक्ष की मौत के एक दिन पहले 29 मई को उससे फोन पर बातचीत भी की थी। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में जांच जारी है। लड़की का बयान मिलने के बाद ही मामला साफ होगा।