Delhi Road Accident News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक 16 वर्षीय लड़के द्वारा चलाई जा रही कार ने एक ई-रिक्शा चालक के तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11.15 बजे द्वारका नाला रोड पर हुई।

नजफगढ़ का रहने वाला था ई-रिक्शा ड्राइवर

रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर लड़के के साथ उसकी छोटी बहन भी थी। उन्होंने बताया कि नियंत्रण खोने के बाद कार पलट गई और सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा से टकरा गई, जिससे उसका 40 वर्षीय चालक, जो नजफगढ़ का रहने वाला था, गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीड़ित को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पहले उसे बयान देने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था।” उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि कार तेज़ गति से चलाई जा रही थी और रिक्शा से टकराने से पहले पलट गई।

ओडिशा : महीनों तक नाबालिग का रेप करते रहे दो भाई, 5 महीने की गर्भवती होने पर की जिंदा दफनाने की कोशिश, गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि लड़के के पिता की प्राइवेट कार, बिना वैध लाइसेंस के चलाई जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग कथित तौर पर बिना अनुमति के कार लेकर निकला था। उन्होंने कहा, “दुर्घटना के कारण कार सड़क के एक तरफ पलट गई, जबकि ई-रिक्शा दूसरी तरफ तिरछा होकर रुक गया। फोरेंसिक अपराध टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच के लिए दोनों वाहनों को ज़ब्त कर लिया गया।”

सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि बीएनएस की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाना), 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने आगे कहा, “जांच जारी है। चूँकि लड़का नाबालिग है, इसलिए उसे कार चलाने की अनुमति देने के लिए उसके पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

शर्मनाक! चलती एंबुलेंस में युवती से रेप, होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में दौड़ के दौरान हो गई थी बेहोश, भेजा गया था अस्पताल

गौरतलब है किसोरों द्वारा गाड़ी चलाने और उससे होने वाले हादसे बीते कुछ साल में काफी बढ़ गए हैं। बीते दिनों यहां 19 वर्षीय एक लड़के द्वारा चलाई जा रही स्विफ्ट कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी थी और फिर नियंत्रण खोने के बाद सड़क किनारे झुग्गी बस्ती में जा घुसी थी। अनियंत्रित कार ने झुग्गियों में सो रहे लोगों को रौंद दिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए थे।

यह घटना पश्चिमी दिल्ली के पंखा रोड पर सुबह 3:30 बजे हुई थी। पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। वहीं, गाड़ी चला रहे लड़के को पुलिस हिरासत में ले लिया था।