India Lockdown, Case aganist Singer Sidhu Moosewala: लॉकडाउन के बीच यह मशहूर गायक पुलिस वालों के साथ दनादन गोलियां बरसा रहा था। अब गायक और पुलिसवालों सभी पर एक साथ कड़ी कार्रवाई की गई है। गन कल्चर को बढ़ावा देने की वजह से विवाद में रहे मशहूर गायक Sidhu Moosewala का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि Sidhu Moosewala कुछ पुलिस वालों के साथ शूटिंग रेंज मे मौजूद हैं और दनादन निशाना लगा रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि इस दौरान कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी वहां खड़े हैं। एक पुलिस कर्मी Sidhu Moosewala को ट्रेनिंग दे रहा है निशाना टारगेट पर कैसे लगेगा और बंदूक को कैसे पकड़ना है?। इसके बाद Sidhu Moosewala रायफल से कई गोलियां दागता है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो संगरूर के बदबार गांव में बने एक शूटिंग रेंज का है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने वहां के डीएसपी दलजीत सिंह विक्र को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दलजीत सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा उस वक्त वहां मौजूद पांच पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।

इस मामले में आरोपी गायक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि इसी साल के शुरुआत में गायक Sidhu Moosewala और गायक Mankirt Aulakh पर गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने के सिलसिले में केस दर्ज किया गया था। आरोप था कि सोशल मीडिया पर अपने एक गाने के जरिए इन गायकों ने हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश की है।

उस वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पंजाबी गानों में हिंसा और बंदूक दिखाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि सरकार पंजाबी गानों के जरिए ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिशों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। पंजाब के डीजीपी को यह भी आदेश दिया गया था कि पंजाबी गानों के लाइव शो में शराब, ड्रग्स और हिंसा के बढ़ावे को रोका जाए।