ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉस हेजलवुड पर अंपायर को गाली देने पर 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को भी अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने का दोषी पाया गया। घटना न्यूजीलैण्ड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई। आईसीसी स्मिथ की सजा का जल्दी ही ऐलान करेगी। स्मिथ ने बाद में कहा, ‘ मुझे बतौर कप्तान बेहतर बर्ताव करना चाहिए था। ऐसा बर्ताव स्वीकार्य नहीं था।’
दरअसल न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान हेजलवुड ने केन विलियमसन के खिलाफ पगबाधा की अपील की। अंपायर रेनमोर मार्टिनेस्ज ने अपील ठुकरा दी। इस पर कंगारू टीम के कप्तान स्मिथ ने रिव्यू लिया। रिव्यू में नजर आया कि विलियमसन के बल्ले के निचले हिस्से के पास हॉट स्पॉट का निशान था। इस पर थर्ड अंपायर रिचर्ड इंलिंगवर्थ ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। इस पर हेजलवुड और स्मिथ ने अंपायर के सामने नाराजगी जाहिर की। हेजलवुड ने तो तीसरे अंपायर को गाली भी दे दी जो कि स्टंप्स पर लगे माइक में रिकॉर्ड हो गई।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से नाम कर ली। इस सीरीज जीत के साथ ही वह नंबर वन टेस्ट टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में सात विकेट से मात दी।