योजना आयोग की जगह लेने वाली नई संस्था ‘नीति आयोग’ के चार प्रमुख हिस्से होंगे- राष्ट्रीय पहचान प्राधिकरण, प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण, अंतरराज्यीय परिषद और योजना आकलन। यानी, नया आयोग बदलते आर्थिक मानदंडों के अनुरूप उपस्थित आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। यह काम अगर वह अपेक्षित ढंग से कर पाया तो यह परिवर्तन सार्थक होगा वरना उसका काम वही रहा जो योजना आयोग करता था। तो फिर माना जाएगा कि यह बदलाव महज दिखावे के लिए हुआ है।

 

आशीष कोहली ‘रौनक’, कटनी

 

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta