शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि (राहुल गांधी की!) कांग्रेस ने पिछले दस सालों में कितने अरबों-खरबों रुपयों के घपले-घोटाले किए, वह उन्हें याद नहीं है? कोयला, बोफर्स, सूटकेश, 2-जी, आदर्श सोसाइटी आदि सब इतनी जल्दी भूल गए? आखिर ऐसा क्यों?
मेरा मानना है कि अपनी सुविधा से चुन कर मामलों को देखने से ऐसी ही समस्याएं खड़ी होती हैं। इसमें दोनों ही पक्ष दूध के धुले नहीं हैं!
हंसराज भट, मुंबई</strong>
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta
