अभी बारिश से बेहाल हुई दिल्ली पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि इसके लिए तो ऐसे उपाय हों कि लोग बारिश से डरने के बजाय इसका स्वागत करें। असल में तो पिछले लगभग चालीस वर्षों से वर्षा और जल प्रबंधन के घोर अभाव और नदी, नहरों और नालों की उचित सफाई न होने से दिल्ली जल संकट झेल रही है।

सही बात है कि ‘आपा मरे बिन स्वर्ग नहीं दीखता’। अब उन्हें खुद हर चीज को अच्छी तरह देखना होगा, तभी कुछ सुधार संभव है। दिल्ली की सड़कें, नदी, नाले और पुल आदि आज बड़े खतरे को उजागर करते हैं जिसमें से भ्रष्टाचार की बू आती है।
(वेद मामूरपुर, नरेला, दिल्ली)

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta