पाकिस्तानी आतंकवादियों ने फिर अपनी बर्बरता का उदाहरण दिया है। उन्होंने माछिल सेक्टर में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घात लगा कर हमला कर दिया, जिसमें राष्ट्रीय राइफल्स के जवान तीन जवान शहीद हो गए। आतंकवादी बौखलाहट इस कदर थी कि उन्होंने एक जवान के शहीद को शत-विक्षत कर दिया।
पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर नोटबंदी से आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मिलने में परेशानी के कारण वे जोखिम का सफर
बौखला चुके हैं। रक्षा मंत्री ने हालांकि इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देने के भी निर्देश दिए हैं लेकिन पता नहीं आतंकवादी कब सुधरेंगे? पाकिस्तान भी आखिर कब समझेगा कि उसके द्वारा बोया गया यह बीज, अब भारत को ही नहीं, खुद उसको भी नुकसान पहुंचा रहा है।
’वीरेश्वर तोमर, हरिद्वार, उत्तराखंड</p>

