हरियाणा के फरीदाबाद में दबंगों द्वारा दलित परिवार के घर में आग लगा कर, जिस क्रूर तरीके से हत्या के प्रयास किए गए, ऐसी घटनाएं शर्मसार कर देने वाली हैं।
ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे कि इस तरह की घटना दुबारा न होने पाए। इसमें दो लोग घायल हुए और दो मासूमों की मौत हो गई। गौरतलब है कि देश में हाशिये पर खड़ा दलित समाज रोजी-रोटी कमा कर जीवन चलाने में लगा है।
इस घटना से आस-पास के गांव का दलित समाज काफी डरा हुआ है। इससे हरियाणा में दलितों-वंचितों की स्थिति उजागर हुई है। इस मामले से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हुई है और देशभर में इसकी घोर निंदा हो रही है।
जिम्मेदारों को समझना होगा कि अब दोयम दर्जे की राजनीति नहीं चलेगी, सबको एक साथ लेकर चलने का प्रयास होना ही चाहिए, जिससे इस तरह की घटनाएं दुबारा न होने पाएं।
’देवेश पांडेय, एमसीयू, भोपाल</p>