Year Ender 2025: शेयर बाजार के लिए 2025 का साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस वर्ष कुछ स्मॉल और मिडकैप शेयरों ने निवेशकों को हैरान कर देने वाला रिटर्न दिया है। इस साल कई ऐसे स्टॉक्स सामने आए हैं, जिन्होंने कुछ ही महीनों में सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों फीसदी तक की छलांग लगाई। इनमें सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और डाइवर्सिफाइड सर्विस सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।
इस लिस्ट में श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड, मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड से लेकर एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड तक कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयर ने अपने निवेशकों को 1000% तक का रिटर्न दिया है। इन कंपनियों मार्केट कैप अलग-अलग स्तर पर होने के बावजूद इन सभी में जबरदस्त वॉल्यूम, तेज प्राइस मूवमेंट और हाई वोलैटिलिटी देखने को मिली है। हालांकि ऐसे स्टॉक्स में रिटर्न के साथ जोखिम भी उतना ही ज्यादा होता है, इसलिए निवेश से पहले गहराई से रिसर्च करना बेहद जरूरी है…
बजट 2026 के सामने बड़ी चुनौती; निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए करने होंगे ये उपाय
श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड (Sri Chakra Cement Ltd)
सीमेंट कंपनी श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को 2025 में अब तक YTD आधार पर करीब 1560.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस कंपनी मार्केट कैप करीब 49.32 करोड़ रुपये है। इस स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर करीब 99.29 रुपये है और 52 सप्ताह का निचला स्तर करीब 3 रुपये है।
अगर हम इस शेयर के मौजूदा प्राइस की बात करें तो आज कंपनी का शेयर 1.76% की तेजी के साथ 54.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का स्टॉक आज अपने पिछले बंद 53.85 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 55.19 रुपये के स्तर पर खुला था। इसका दिन का उच्चतर स्तर 55.99 रुपये और दिन का निचला स्तर 51.85 रुपये हैं।
Year Ender 2025: पीएफ ट्रांसफर से पासबुक लाइट तक, 2025 में EPFO में हुए ये 10 बड़े बदलाव
मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड (Midwest Gold Ltd)
मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड के शेयर ने इस वर्ष यानी 2025 में अब तक YTD के आधार पर 3958.20 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को 17435.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। वही, पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को करीब 48145.18 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 5,250.15 करोड़ रुपये हैं।
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड का शेयर आज 2.80% की तेजी के साथ 4752.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का स्टॉक आज अपने पिछले बंद 4622.70 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 4717.60 रुपये के स्तर पर खुला था। इसका दिन का उच्चतर स्तर 4830 रुपये और दिन का निचला स्तर 4685 रुपये हैं।
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd)
एलीटकॉन इंटरनेशनल का मार्केट कैप 16,736.30 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर ने इस वर्ष यानी 2025 में अब तक YTD के आधार पर 909.64 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर करीब 422.65 रुपये है और 52 सप्ताह का निचला स्तर करीब 9.58 रुपये है।
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज कंपनी का शेयर 3.23% की गिरावट के साथ 104.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का स्टॉक आज 108.20 रुपये के स्तर पर खुला था। इसका दिन का उच्चतर स्तर 111.40 रुपये और दिन का निचला स्तर 104 रुपये हैं।
जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GHV Infra Projects Ltd)
जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर ने इस वर्ष यानी 2025 में अब तक YTD के आधार पर 1531.39 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को 7771.35 फीसदी का रिटर्न दिया है। वही, पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को करीब 9441.80 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,138.83 करोड़ रुपये हैं। यहां कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन में लगी हुई हैं।
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज कंपनी का शेयर 0.49% की गिरावट के साथ 296.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का स्टॉक आज अपने पिछले बंद 298.20 रुपये के मुकाबले गिरावट के साथ 283.35 रुपये के स्तर पर खुला था। इसका दिन का उच्चतर स्तर 299.00 रुपये और दिन का निचला स्तर 283.35 रुपये हैं।
अरुणिस अबोड लिमिटेड (Arunis Abode Ltd)
डाइवर्सिफिकेशन कमर्शियल सर्विसेज देने वाली इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 2025 में अब तक यानी 26 दिसंबर 2025 को 3:07PM तक YTD आधार पर करीब 1692.53 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस कंपनी मार्केट कैप करीब 711.71 करोड़ रुपये है। इस स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर करीब 159.05 रुपये है और 52 सप्ताह का निचला स्तर करीब 7.17 रुपये है। अगर हम इस स्टॉक के कॉर्पोरेट एक्शन की बात करें तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 14 अगस्त 2025 को 1 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया है।
अगर हम इस शेयर के मौजूदा प्राइस की बात करें तो 26 दिसंबर 2025 को 3:07PM तक कंपनी का शेयर 1.66% की गिरावट के साथ 139.55 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी का स्टॉक आज अपने पिछले बंद 141.90 रुपये के मुकाबले गिरावट के साथ 139.55 रुपये के स्तर पर खुला था। इसका दिन का उच्चतर स्तर 139.55 रुपये और दिन का निचला स्तर 139.10 रुपये हैं।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
