यात्रा संबंधी विभिन्न सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा देने वाली कंपनी यात्रा डॉट कॉम ने एक नया मोबाइल एप ‘यात्रा मिनी’ शुरू किया है जो धीमें इंटरनेट पर भी काम करता है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस एप का आकार मात्र साढ़े चार मेगाबाइट के करीब है और इसलिए यह धीमे इंटरनेट या खराब नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी अच्छे से काम करती है। इस एप पर बस, ट्रेन और बजट होटलों की बुकिंग की जा सकती है। अभी यह एप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इस पर तमिल, बांग्ला, गुजराती, पंजाबी और उर्दू भाषा की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
कंपनी के अध्यक्ष शरत ढाल ने कहा कि यात्रा का लक्ष्य भारतीय यात्रियों के की जरूरतों को पूरा करना है और हमने अनुभव किया कि शुरुआती स्तर के स्मार्टफोन का प्रयोग करने वाले लोगों के लिए यात्रा संबंधी कोई एप नहीं है और उन्हीं को ध्यान में रखकर हमने यह एप विकसित किया है। क्षेत्रीय भाषाओं में इस एप को उपलब्ध कराकर हम गैर-अंग्रेजीभाषी यात्रियों तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं।