Lakshmi Vilas Palace is worlds largest residential building: दुनिया में एक से बढ़कर एक बड़े अमीर हैं और इन अमीर लोगों ने अपने लिए भव्य आलीशान घर भी बनवाए हैं जो किसी राजमहल से कम नहीं हैं। इन महंगे और बड़े घरों में आज के हिसाब से सभी मॉडर्न सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं। हाल ही में हमने आपको ब्रुनेई के सुल्तान हसलसन बोल्किया के उस महल के बारे में बताया था जिसकी गुंबद समेत कई चीजें 22 कैरेट सोने से बनाई गई हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल इमारत भारत में है। यह इमारत भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस शख्स मुकेश अंबानी के वर्ल्ड फेमस घर एंटीलिया (Antilia) से भी बड़ी है। आज हम आपको बताएंगे वडोदरा के जाने-माने लक्ष्मी विलास पैलेस (Lakshmi Vilas Palace) के बारे में जो दुनिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशिल बिल्डिंग है।

गुजरात के गायकवाड़ राजपरिवार का यह घर शानदार आर्किटेक्चर और ऐतिहासिक धरोहर का एक शानदार नमूना है। 1880 में इस महल को महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने साल 1880 में बनवाया था। इस इमारत में इंडो-सारासेनिक रिवाइवल का यह मास्टरपीस एक समय दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट प्रॉपर्टी थी। मल्टी-कलर मार्बल, शानदार कलाकृतियों और फाउंटेन वाले लक्ष्मी विलास पैलेस का साइज़ बकिंघम पैलेस की तुलना में चार गुना बड़ा है।

बिहार के बाहुबली अनंत सिंह के पास है बेशुमार दौलत, दिल्ली से पटना तक प्रॉपर्टी, सोना-चांदी भी खूब, जानें नेट वर्थ

अनुमान के मुताबिक, फिलहाल लक्ष्मी विलास पैलेस की कीमत 1,80,000 पाउंड (20 हजार करोड़ रुपये) के आसपास है। आर्किटेक्चर का यह शानदार महल फिलहाल HRH समरजीतसिंह गायकवाड़, उनकी पत्नी राधिकाराजे गायकवाड़ और उनकी दो बेटियों का घर है। लक्ष्मी विलास पैलेस का इतिहास काफी रोमांचक रहा है।

SCSS: इस अकाउंट में हर महीने 10000 रुपये जुड़ेगा ब्‍याज, एक बार जमा करें 15 लाख, रेगुलर इनकम के लिए रिस्‍क फ्री स्‍कीम

ऐतिहासक रहा है लक्ष्मी विलास पैलेस का सफर

वडोदरा में लक्ष्मी विलास पैलेस से पहले गायकवाड़ राजपरिवार महाराजा पैलेस (सरकारवाड़ा) या नज़रबाग पैलेस में रहता था। महाराजा सयाजीराव गायवाड़ III को एक बड़े घर की जरूरत महसूस हुई और उन्होंने उस वक्त के जाने-माने आर्किटेक्ट मेजर चार्ल्स मैंट के सामने उन सुविधाओं के बारे में बताया, जिनकी उन्हें जरूरत थी। हालांकि, जब यह महल बनाया जा रहा था तभी मैंट का निधन हो गया और इसके बाद आर्किटेक्ट रॉबर्ट फेलोज चिसोल्म ने उनका अधूरा काम पूरा किया।

राजमहल के अंदर भव्यता की झलक

18वीं सदी में बना यह महल अब आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है। यहां इंटरनल टेलिफोन एक्सचेंज, एलिवेटर्स और एक कभी ना बाधित होने वाली बिजली सप्लाई है। इस महल के बाहरी हिस्से को गोल्डन स्टोन से बनाया गया है जो सोनगढ़ की खदानों से मंगाया गया था।

इस राजमहल में दो बेहद बड़े आंगन हैं जिनमें पेड़-पौधे और फाउंटेन के साथ कूल एम्बियंस मिलता है। लैविश और आलीशान इंटीरियर्स, महंगे मार्बल, पत्थर और शानदार कलाकृतियों के साथ यह महल बेहद खूबसूरत नजर आता है। इस महल में मशहूर आर्टिस्ट राजा रवि वर्मा की बनाई गईं कई पेंटिग्स हैं।

इसके अलावा इस पैलेस में गोल्फ कोर्स, LVP बैंक्वेट और मोती बाग पैलेस और महाराजा फतेह सिंह म्यूजियम बिल्डिंग है। इसके अलावा इस महल में मोती बाग क्रिकेट ग्राउंड, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफिस, इनडोर टेनि और बैडमिंटन कोर्ट हैं। इस पैलेस में एक छोटा Zoo यानी चिड़ियाघर और राजमहल के बच्चों के लिए एक रेलवे ट्रैक भी है।

700 एकड़ में फैले इस महल में 170 कमरे हैं। 4 मंजिला ऊंचे लक्ष्मी विलास पैलेस को महाराजा और महारानी के लिए खासतौर पर तैयार किया गया था।

भारत में होने के बावजूद इस महल में यूरोपियन घर जैसी झलक मिलती है। सबसे खास बात है कि आम लोगों के लिए भी यह पैलेस खुला है। जी हां 150 रुपये का टिकट कटाकर आप लक्ष्मी विलास पैलेस का टूर कर सकते हैं, वहीं म्यूजियम के लिए टिकट प्राइस 60 रुपये है।

लक्ष्मी विलास पैलेस के लिए अपनी विजट कैसे प्लान करें?

वडोदरा एयरपोर्ट से लक्ष्मी विलास पैलेस की दूरी 7 किलोमीटर है। एयरपोर्ट से कैब लेकर आप आसानी से एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। वहीं वडोदरा रेलवे स्टेशन से लक्ष्मी विलास पैलेस सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर है।

लक्ष्मी विलास पैलेस में अभी कौन रहता है?
वडोदरा राजघराने के समरजीतसिंह गायकवाड़, उनकी पत्नी राधिकाराजे गायकवाड़ और उनकी दो बेटियां अभी भी इस राजमहल में रहे हैं।

लक्ष्मी विलास पैलेस के लिए टिकट प्राइस कितना है?
भारतीयों के लिए पैलेस के टिकट की फीस 150 रुपये जबकि म्यूजियम टिकट का दाम 60 रुपये है।

लक्ष्मी विलास पैलेस, ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस से कितना बड़ा है?
यह पैलेस 700 एकड़ में फैला है और बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा है।

लक्ष्मी विलास पैलेस में कुल कितने कमरे हैं?
लक्ष्मी विलास पैलेस में कुल 170 कमरे हैं।