टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एलन मस्क के एक ट्वीट से कंपनियों की किस्मत बदल जाती है।
बीते कुछ दिनों से एलन मस्क क्रिप्टोकरंसी को प्रमोट कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसका नुकसान भी हो रहा है। साल के शुरुआती महीने में दुनिया के सबसे अमीर अरबपति के तौर पर कब्जा जमाने के बाद मस्क अब तीसरे पायदान पर आ चुके हैं। कुछ महीनों पहले तक एलन मस्क की दौलत 200 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा थी। हालांकि, अब ये लुढ़क कर 162 बिलियन डॉलर के स्तर पर है। इस साल अब तक एलन मस्क को 50 बिलियन डॉलर तक का नुकसान हो चुका है।
क्रिप्टोकरंसी का करते हैं समर्थन: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क पहले बिटक्वाइन का समर्थन करते नजर आए थे लेकिन अब वह डॉगकॉइन के लिए ट्वीट कर रहे हैं। इस वजह से इन क्रिप्टोकरंसी को बूस्ट भी मिला है। हालांकि, मस्क के कई ट्वीट विवादित भी हुए, जिसकी कीमत उन्हें दौलत गंवाकर चुकानी पड़ी है।
आपको बता दें कि क्रिप्टो एक वर्चुअल करंसी होती है। इस करंसी को भारत में मान्यता नहीं है लेकिन इसे लेकर बहस जरूर छिड़ी हुई है। (ये पढ़ें-जब जेपी ग्रुप से अचानक टूट गई अनिल अंबानी के कंपनी की डील, बताई थी ये वजह)
दौलत में एलन मस्क से आगे कौन: दौलत के मामले में एलन मस्क अब दुनिया के तीसरे अरबपति बन गए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं जबकि जेफ बेजोस नंबर वन की कुर्सी पर बरकरार हैं। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच (लुई विटन मोएत हेनेसी) के चेयरमैन और सीईओ हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब अरनॉल्ट दूसरे स्थान पर गए हैं। वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी लंबे समय से दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति बने हुए हैं।
भारतीय अरबपतियों का हाल: दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों में भारत के दो अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी शामिल हैं। करीब 77 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी की रैंकिंग 13वीं है जबकि गौतम अडानी 69 बिलियन डॉलर के साथ 14वें स्थान पर हैं। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)
फिलहाल, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े अमीर अरबपति हैं तो दूसरे स्थान पर गौतम अडानी हैं। हालांकि, गौतम अडानी की दौलत जिस रफ्तार से बढ़ रही है वह कभी भी मुकेश अंबानी को पछाड़ सकते हैं।