World’s Richest Person, Bloomberg Billionaires Index Out: 2025 की शुरुआत से अडानी के शेयरों (Adani Stocks) में बड़ी गिरावट के कारण गौतम अडानी की कुल संपत्ति 11.9 बिलियन डॉलर घटकर 66.8 बिलियन डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस साल अब तक टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) के बाद गौतम अडानी की कुल संपत्ति में सबसे अधिक गिरावट आई है। मस्क की कुल संपत्ति 35.2 बिलियन डॉलर घटकर 397 बिलियन डॉलर हो गई है। इसके बावजूद एलन मस्क, अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में नंबर 1 पर बने हुए हैं।
दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी फिलहाल 23वें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी से यह नंबर काफी नीचे है, जिनकी नेटवर्थ इस साल 2.94 बिलियन डॉलर कम होकर 87.7 बिलियन डॉलर हो गई है। मुकेश अंबानी अभी दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जबकि दिसंबर 2024 में 12वें स्थान पर थे। हालांकि, एशिया में मुकेश अंबानी सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके बाद गौतम अडानी का नंबर आता है।
इससे पहले दिसंबर में अडानी ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज पर विभिन्न व्यावसायिक चुनौतियों का सामना करने के चलते, दोनों बिजनेस टाइकून ब्लूमबर्ग के 100 बिलियन डॉलर के क्लब से बाहर हो गए थे।
गौर करने वाली बात है कि एक दिन पहले ही अडानी ग्रप के स्टॉक्स में बढ़त देखी गई थी। कंपनी ने उन आंकड़ों को शेयर किया जिनमें बताया कि इसके पोर्टफोलियो ने Trailing-twelve-month (TTM) EBITDA पिछले साल की तुलना में 10.1 प्रतिशत बढ़कर 86,789 करोड़ रुपये हो गया है।
ब्लूमबर्ग ने कहा, अडानी की संपत्ति का बड़ा हिस्सा सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली उन छह कंपनियों में हिस्सेदारी से आया है जो अडानी ग्रुप का हिस्सा हैं। कंपनियों और हिस्सेदारी में अडानी एंटरप्राइजेज (74 फीसदी), अडानी पावर (75 फीसदी), अडानी टोटल गैस (37 फीसदी), अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (70 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (66 फीसदी), और अडानी ग्रीन एनर्जी (61 फीसदी) शामिल हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क 397 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे रईस शख्स के तौर पर नंबर 1 स्थान पर रहे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 245 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अमेज़न के जेफ बेजोस ने 243 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में तीसरा नंबर हासिल किया।
Oracle के संस्थापक और सबसे बड़े शेयरधारक लैरी एलिसन 200 बिलियन डॉलर के साथ चौथे स्थान पर आए। इसके बाद LVMH के चेयरमैन और सीईओ Bernard Arnault, 195 अरब डॉलर के साथ दूसरे और बिल गेट्स 169 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर रहे। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की डेली रैंकिंग है।