छोटी कमाई के बाद भी बुढ़ापे के लिए बचत करने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह सरकारी स्कीम बड़े काम की है। इस स्कीम में आप रोजाना दो-दो रुपए बचाकर रिटायरमेंट (Retirement) के बाद हर साल 36 हजार के पेंशन (Pension) की व्यवस्था कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector) के कामगारों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM ShramYogi ManDhan Yojana) की।

सरकार देती है पेंशन की गारंटी

केंद्र सरकार ने यह योजना वैसे लोगों के लिए शुरू की है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले, रिक्शा-ठेला चलाने वाले, रेहड़ी-पटरी लगाने वाले आदि इस योजना से अपना भविष्य और बुढ़ापा सुरक्षित बना सकते हैं। इस योजना में सेविंग करने पर सरकार की ओर से पेंशन की गारंटी मिलती है।

स्कीम का लाभ लेने के लिए ये हैं शर्तें

योजना की आधिकारिक वेबसाइट मानधन डॉट इन पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसका लाभ 18 साल से 40 साल तक की उम्र वाले व्यक्ति ही उठा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए अधिक दस्तावेजों की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आपके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) और किसी भी बैंक में एक सेविंग अकाउंट (Bank Saving Account) है, तो आप इसका लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा एक शर्त यह भी है कि आपकी मंथली इनकम 15 हजार रुपये से कम है और आप किसी अन्य सरकारी स्कीम का लाभ नहीं उठा रहे हैं।

हर महीने जमा करने होंगे इतने रुपये

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इनरॉल होता है, तो उसे हर महीने 55 रुपये जमा कराने होंगे। इस तरह देखें तो यह हर रोज की करीब दो रुपये की सेविंग पड़ती है। जैसे ही उस व्यक्ति की उम्र 60 साल होगी, उसे सरकार की ओर से हर साल 36 हजार रुपये पेंशन मिलने लगेंगे। वहीं 40 साल की उम्र में इनरॉल होने पर हर महीने 200 रुपये जमा कराने होंगे। ऐसे लोगों को भी 60 साल होने पर 36 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगा। पेंशन का भुगतान मासिक आधार पर किया जाएगा। यानी उम्र की परिपक्वता अवधि होने के बाद आपको हर महीने तीन-तीन हजार रुपये पेंशन मिलेंगे।

कॉमन सर्विस सेंटर से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इस स्कीम का फायदा उठाना सरल है। सरकार ने इसके लिए अलग से विशेष पोर्टल बनाया है। किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) में जाकर प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत इनरॉल हुआ जा सकता है। पंजीकरण कराते समय आपको आधार कार्ड के डिटेल्स और सेविंग अकाउंट की जानकारियां देनी होंगी। इस स्कीम के तहत जनधन खाता (PM JanDhan Account) भी मान्य हैं। आपसे मोबाइल नंबर भी मांगा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अडानी की इस कंपनी ने साल भर में दिया सबसे अधिक रिटर्न, 600 प्रतिशत से अधिक बढ़ा इंवेस्टर्स का पैसा

बैंक खाते से हर महीने खुद कट जाएंगे पैसे

कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा। यह फॉर्म उस बैंक में जमा कराना है, जिसमें आपका सेविंग या जनधन अकाउंट है। इसमें हर महीने पैसे जमा कराने के लिए कहीं जाने का भी झंझट नहीं है। बैंक में फॉर्म जमा कराने के बाद हर महीने खुद ही आपके अकाउंट से तय राशि कट जाएगी।