20 अगस्त 2025 (बुधवार) को लोकसभा में पारित ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 (Online Gaming Promotion and Regulation Bill 2025) हजारों करोड़ डॉलर की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अर्थव्यवस्था को अस्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकता है।

रियल मनी गेमिंग और फैंटेसी स्पोर्ट्स ब्रांडों ने 2025 सीजन के दौरान आईपीएल विज्ञापनों पर कुल मिलाकर लगभग 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए। यह क्रिकेट के महाकुंभ के दौरान हुए कुल 5,000 करोड़ रुपये के विज्ञापन खर्च का 40% था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें से अधिकांश राशि गायब हो जाएगी।

ऑनलाइन गेमिंग बिल या ‘मौत की घंटी’! 2 लाख नौकरियों पर संकट, हजारों कंपनियों के बंद होने का खतरा

मुश्किल में आईपीएल के बड़े एडवरटाइजर्स

हमारी सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, एक्सपर्ट का अनुमान है कि कुल मिलाकर, इन नियमों से डिजिटल खर्च में लगभग ₹3,000-₹4,500 करोड़ का रिस्क होगा। इसमें टीवी, ओटीटी, प्रिंट और आउटडोर विज्ञापन को जोड़ दें, तो यह राशि ₹5,000-₹7,000 करोड़ हो सकती है। बजलैब की CEO और फाउंडर सिंधु बिस्वाल कहती हैं, ‘स्पष्ट रूप से कहें तो, मार्केट में मंदी का असर होगा। RMG के आकार के चेक रातों-रात अपनी जगह नहीं ले लेते।’

ये नियम कहते हैं कि कोई भी मीडिया प्लेटफॉर्म, कथित तौर पर चाहे वो व्हाट्सऐप हो या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ऑनलाइन मनी गेम्स से जुड़े विज्ञापन नहीं चला सकते। कोई अगर ऐसा करता है तो उसे 2 वर्ष तक की जेल या 50 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है या दोनों सजा मिल सकती हैं।

PPF: 1.5 लाख रुपये के सालाना निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा मोटा पैसा; यहां जानें पूरा कैलकुलेशन

हालांकि, अब भी बीसीसीआई की बड़ी कमाई मीडिया राइट्स (2025 में ये लगभग ₹9,678 करोड़ रही) से होती है लेकिन आईपीएल आयोजकों को My11Circle, Dream11 और Real Cricket जैसे ब्रांड्स से भी अच्छी आमदनी होती है। आईपीएल सीजन में ये कंपनियां अपने विज्ञापन बजट का 80-90% खर्च कर देती हैं।

सिर्फ यही नहीं, टीम फ्रैंचाइजी के लेवल पर होने वाली डील भी बीसीसीआई की कमाई में अहम रोल निभाती हैं। उदाहरण के लिए ड्रीम11 5 टीमों – कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स – की जर्सी पर फ्रंट स्पॉन्सर है।

Online Gaming Bill

भारत सरकार विवादित और लुभाने वाली रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया पर लगाम कसने की तैयारी में है। यहां पढ़ें पूरी खबर