देश की सबसे किफायती एयरलाइन इंडिगो पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि, नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेश (FDTL) के नियमों के चलते सैकड़ों फ्लाइट रद्द हुई। कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस इंडिगो संकट के बीच इंडिगो के मालिक को लेकर भी काफी चर्चा है। लोग गूगल और इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि कंपनी मालिक है और उनकी नेटवर्थ कितनी है? बता दें कि इंडिगो के मालिक राहुल भाटिया हैं, जिन्होंने अपने दोस्त राकेश गंगवाल के साथ मिलकर साल 2006 में इस कंपनी की शुरुआत की…
राहुल भाटिया का शुरुआती सफर
ब्लूमबर्ग के अनुसार, राहुल भाटिया का जन्म साल 1960 में नैनीताल में हुआ। वह कपिल भाटिया के बेटे हैं, जो एक एंटरप्रेन्योर थे। वे दिल्ली एक्सप्रेस नाम की एक ट्रैवल एजेंसी चलाते थे। राहुल ने यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
राहुल भाटिया का करियर
अपनी डिग्री पूरी करने के दौरान, राहुल ने IBM में दो साल काम किया, जहां वे ऑटोमेटेड स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट में शामिल थे। उन्होंने इसके बाद शिकागो में यूनाइटेड एयरलाइंस के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में काम किया। वर्ष 1985 में यूनाइटेड के लिए काम करते हुए, उनकी मुलाकात अपने होने वाले बिजनेस पार्टनर राकेश गंगवाल से हुई।
जब उनके पिता के कारोबार में दिक्कत आई है वे कनाडा से अपनी पढ़ाई छोड़ कर इंडिया वापस आ गए। उन्होंने साल 1989 में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज बनाई, जिसका मुख्य बिजनेस एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट था।
कैसे हुई देश की सबसे सस्ती एयरलाइन इंडिगो की शुरुआत? कंपनी के पास 400 से ज्यादा है एयरक्राफ्ट
ऐसे हुई इंडिगो एयरलाइंस की शुरुआत
राहुल भाटिया ने साल 2006 में राकेश गंगवाल के साथ मिलकर इंडिगो एयरलाइंस की शुरुआत की। ये एक लो कॉस्ट एयरलाइंस है जो कम किराया का वादा करती है। अक्टूबर 2015 में इंडिगो ने बीएसई में अपना आईपीओ रखा, इस कदम ने उन्हें भारत के सबसे अमीर लोगों में से एक बना दिया। वर्ष 2019 में कंपनी को चलाने को लेकर राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल के बीच विवाद हो गया। विवाद काफी बढ़ गया और इसके बाद गंगवाल ने कंपनी में अपना बोर्ड मेंबर का पद छोड़ दिया।
राहुल भाटिया की नेटवर्थ
राहुल भाटिया का पहला बिज़नेस वेंचर टेलीकॉम में था, लेकिन रेगुलेटरी दिक्कतों की वजह से वह कभी आगे नहीं बढ़ पाया। फोर्ब्स के अनुसार, राहुल भाटिया की नेटवर्थ 8.1 बिलियन डॉलर है। वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 420वें नंबर पर है।
