अमेरिका की मशहूर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डग मैकमिलन इन दिनों काफी चर्चा में है। इस महीने के आखिरी में पद छोड़ने वाले मैकमिलन दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ में शामिल हैं। सीईओ के तौर पर अपने आखिरी साल में उन्होंने कुल 27.5 मिलियन डॉलर कमाए, जो भारतीय रुपये में करीब 248 करोड़ रुपये होते हैं।

फॉर्च्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अगर इसे आसान तरीके से समझें, तो उन्होंने पूरे साल में हर 30 मिनट में लगभग 1.45 लाख रुपये कमाए। यह दिखाता है कि बड़ी कंपनियों के टॉप पदों पर सैलरी कितनी ज्यादा होती है।

कंपनी फाइलिंग से पता चलता है कि मैकमिलन की आखिरी साल की सैलरी में 1.5 मिलियन डॉलर की बेस सैलरी, 20.4 मिलियन डॉलर के स्टॉक अवॉर्ड और 4.4 मिलियन डॉलर का नॉन-इक्विटी इंसेंटिव कंपनसेशन शामिल था।

Budget 2026 Tax Calculator: 20 लाख है सैलरी तो इस टैक्स रिजीम में होगी 1 लाख से ज्यादा की बचत

मैकमिलन की लीडरशिप में वॉलमार्ट ने कमाया इतना रेवेन्यू

मैकमिलन की लीडरशिप के दौरान, वॉलमार्ट ने लगभग 905 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू कमाया, जिससे दुनिया के सबसे बड़े ग्रॉसरी रिटेलर के तौर पर उसकी स्थिति मजबूत हुई। मैकमिलन इस महीने के आखिर में अपने पद से हटने वाले हैं। वॉलमार्ट अक्सर मैकमिलन के करियर को एक सक्सेस स्टोरी के तौर पर हाईलाइट करता है।

Indian Railway New Rules 2026: आज से बदले रेल टिकट बुकिंग नियम, जानिए नया टाइम और किन्हें मिलेगा फायदा

6.50 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से की थी शुरूआत

रिपोर्ट के मुताबिक, मैकमिलन 1984 में कंपनी में हर घंटे काम करने वाले वेयरहाउस वर्कर के तौर पर शामिल हुए थे और 586 रुपये (6.5 डॉलर) प्रति घंटे के हिसाब से ट्रेलर अनलोड करते थे। आज यह अंतर साफ दिखता है। मैकमिलन CEO के तौर पर हर घंटे लगभग 2.81 लाख ( 3,127 ) डॉलर कमाते है। उस हिसाब से उनकी कमाई लगभग 4688 रुपये (52 डॉलर) प्रति मिनट है।

अमेरिका में एक औसत व्यक्ति कितनी करता है कमाई?

यूए लेबर डेटा से पता चलता है कि एक औसत अमेरिकी वर्कर हर साल लगभग 55.98 लाख (62,088 डॉलर) कमाता है। मैकमिलन के पे रेट पर, वह 20 घंटे से भी कम समय में इतनी रकम कमा लेते है।

घरों की तुलना से भी यह फर्क पता चलता है। जहां कई अमेरिकी घर के लिए दशकों तक बचत करते हैं, वहीं मैकमिलन छह वर्किंग डेज से भी कम समय में यूएस में घर की औसत कीमत लगभग 3.95 करोड़ (4,39,000 डॉलर) कमा सकते थे।

टिम कुक ने साल 2024 में कमाए 74.6 मिलियन डॉलर

हालांकि, मैकमिलन की सैलरी कोई अलग नहीं है। ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने साल 2024 में 74.6 मिलियन डॉलर कमाए, जबकि टेस्ला के चीफ एलन मस्क को एक बड़ा पे पैकेज मिला, जिसकी वजह से दौलत का अंतर बढ़ने के लिए आलोचना हुई। फॉर्च्यून में बताए गए इक्विलर के एक एनालिसिस के मुताबिक, 45.5 बिलियन डॉलर की डिफेंस-टेक कंपनी एक्सॉन के चीफ एग्जीक्यूटिव रिक स्मिथ ने 164.5 मिलियन डॉलर की भारी कमाई की।