भारत के बिजनेस और इंडस्ट्री के क्षेत्र में अब एक नया नाम चमकने लगा है। अंबानी, अडानी और बिरला जैसे बड़े अरबपति उद्योगपतियों की लिस्ट में अब श्रीकांत बडवे का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने यह सफलता अपनी कंपनी Belrise Industrie के जरिए हासिल की है। जिस कंपनी की शुरुआत उन्होंने 1988 में महज 3 कर्मचारियों के साथ की थी। उनकी कंपनी का मार्केट कैप 14,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, आइए जानते हैं…

कौन है श्रीकांत बडवे?

श्रीकांत बडवे (Shrikant Badve) एक First-generation Entrepreneur है। उन्होंने साल1988 में बेलराइज ग्रुप (Belrise Group) की स्थापना की। जो शुरुआत केवल 3 कर्मचारियों के साथ एक छोटे व्यवसाय के रूप में हुई थी, आज यह देश की प्रमुख ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड बन चुकी है, जिसमें 8,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।

DA Hike: दिवाली से पहले आएगा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का बढ़ा हुआ डीए?

Shrikant Badve की उपलब्धियां और पुरस्कार

उन्हें उनके प्रयासों और व्यवसाय में सफलता के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इसमें चार राष्ट्रीय पुरस्कार, Entrepreneurship, Quality, Research and Development, Outstanding Entrepreneur (COSIDICI)शामिल है।

भारत का नया कदम, AI के लिए बढ़ती बिजली जरूरत, भारत करेगा छोटे रिएक्टरों पर फोकस

14000 करोड़ के साम्राज्य के मालिक

बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 14000 करोड़ से ज्यादा है। बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त उछाल जारी है। 28 मई को लिस्टिंग के बाद से यह शेयर 90 रुपये से 162 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। श्रीकांत बडवे के पास बडवे के पास बेलराइज़ इंडस्ट्रीज में 59.56% हिस्सेदारी है, जो 53 करोड़ शेयरों के बराबर है और इसकी वैल्यू 9,550 करोड़ रुपये है।

Belrise Group के बारे में

कंपनी के पास देश में 17+ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं और इसका टर्नओवर 7,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह ग्रुप 2-व्हीलर, 3-व्हीलर और 4-व्हीलर ऑटोमोबाइल्स के साथ-साथ व्हाइट गुड्स के ऑटो कंपोनेंट्स का निर्माण करता है। इसके पोर्टफोलियो में मेटल चेसिस सिस्टम, पॉलीमर कंपोनेंट, बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट, सस्पेंशन सिस्टम और एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]