Who is Sharmila Faruqui: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी को हाल ही में डिज्नीलैंड पेरिस में बेटी ईशा अंबानी के साथ देखा गया। भारत और एशिया के सबसे रईस शख्स के साथ इस तस्वीर में एक और महिला दिखी जिस पर सभी की निगाहें टिक गईं। मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी के साथ इस फोटो में पाकिस्तान की राजनेता शर्मिला फारूकी को भी पेरिस में देखा गया। बता दें कि फिलहाल मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और परिवार के साथ पेरिस में हैं। अंबानी परिवार द्वारा पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के कुछ इवेंट अटेंड किए जाने की उम्मीद है।

पाकिस्तान की शर्मिला फारूकी ने मुकेश अंबानी के साथ अपनी एक फोटो डिज्नीलैंड पेरिस से शेयर की जिसमें मुकेश अपनी पोती को गोदी लिए हुए हैं। बता दें कि इससे पहले शर्मिला ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर ईशा अंबानी के साथ भी एक तस्वीर साझा की थी।

दुनिया के 10 सबसे पावरफुल पासपोर्ट: रैंकिंग में सबसे आगे ये देश, जानें भारत का Passport कितना ताकतवर, चेक करें फुल लिस्ट

Who is Sharmila Faruqui: कौन है शर्मिला फारूकी?

शर्मिला साहिबा फारूकी पाकिस्ता की राजनेता हैं जो बिलावल-भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (Pakistan People’s Party) पीपीपी से जुड़ी हैं। पाकिस्तान के प्रतिष्ठित सिंध प्रांत में उनका जन्म 25 जनवरी 1978 को हुआ था। वह दो बार सिंध क्षेत्र से चुनाव जीत चुकी हैं।

46 साल की फारूकी एक दमदार राजनीतिक बैकग्राउंड से आती हैं। उनके नाना एन एम उकैली पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री रह चुके हैं। वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के भरोसेमंद सलमान फारूकी की भतीजी हैं।

बात करें उनके पिता की तो उस्मान फारूकी भी PPP नेता थे और 1981 से 1996 के बीच वह पाकिस्तान स्टील मिल्स के चेयरमैन भी रहे। साल 2021 में उनका निधन हो गया।

बता दें कि शर्मिला का परिवार कई बार विवादों में भी घिर चुका है। उनके परिवार पर पाकिस्तान स्टील मिल्स से 1.95 बिलियन डॉलर की रकम चुपचाप निकालने का भी आरोप लग चुका है।

बात करें पढ़ाई-लिखाई की तो शर्मिला फारूकी ने कराची के Adamson Institute Of Business Administration and Technology से MBA किया है। शर्मिला ने पीएचडी में कानून की डिग्री ली है। उन्होंने 2023 में अपनी पीएचडी पूरी की।

फारूकी ने हशाम रियाज़ शेख से निकाह किया है। 2015 में हुई उनकी शादी पाकिस्तान की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है। उस समय यह शादी काफी चर्चा में आई थी। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन में सुखबीर सिंह ने परफॉर्म किया था। दोनों का अब 6 साल का एक बेटा हुसैन है।