Who is Richest Indian in Dubai: हर साल भारत से हजारों लोग रोजगार के लिए दुबई जाते हैं। रोजी-रोटी कमाने और बेहतर लाइफस्टाइल की तलाश में दुबई जाने वाले लोगों का मकसद वहां जाकर पैसा कमाना होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जाते तो पैसा कमाने हैं और संघर्षों को पार करते हुए नई ऊंचाइयों को छू लेते हैं। ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है मुंबई की एक मिडिल-क्लास फैमिली में जन्मे रिज़वान साजन की। बचपन में मुश्किलें देखने वाले रिज़वान साजन ने 16 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया और उसके बाद अपने परिवार को सपोर्ट करने की जिम्मेदारी भी उन पर आ गई।
साज़न ने किताबें बेचने से लेकर पटाखे और दूध डिलीवर करने जैसे कई अलग-अलग काम किए। कम उम्र में ही उनके अंदर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने का जज़्बा उनकी मेहनत से साफ झलकता था और यहीं से उन्होंने अपने भविष्य की बिसात भी तैयार कर ली थी।
कुवैत में एक नई शुरुआत
1981 में बेहतर विकल्प की तलाश में रिज़वान साजन ने कुवैत का रुख किया। उन्होंने यहां अपने अंकल के बिल्डिंग मटीरियल स्टोर में एक ट्रेनी सेल्समैन के तौर पर शुरुआत की। उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें खूब आगे बढ़ाया और इंडस्ट्री में अच्छा-खासा अनुभव मिला। हालांकि, 1991 में हुए खाड़ी युद्ध में उन्हें वापस मुंबई लौटना पड़ा और उनकी उड़ान एक तरह से रुक गई।
Danube Group की शुरुआत
मुश्किलों से डरकर साजन पीछे नहीं हटे और उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाने का फैसला किया। साल 1993 में उन्होंने बिल्डिंग मटीरियल सेक्टर में एक छोटी कंपनी Danube Group की शुरुआत की। उनके विज़न और इरादों के साथ उनका यह छोटा कारोबार चल निकला और यह ग्रुप UAE की सबसे बड़ी बिल्डिंग मटीरियल कंपनियों में से एक बन गया। 2019 तक Danube Group का टर्नओवर सालाना 1.3 बिलियन यूएस डॉलर रहा और लगातार बाजार में कंपनी मजबूत पॉजिशन पर आ गई।
बिजनेस का विस्तार
साजन की लीडरशिप में Danube Group ने बिल्डिंग मटीरियल के अलावा अलग-अलग सेक्टर में अपना कारोबार फैलाना शुरू किया। कंपनी ने होम डेकोर, रियल एस्टेट और दूसरे सेक्टरों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। मिडिल ईस्ट में ओमान, बहरीन और सऊदी अरबिया में कंपनी खूब सफल रही। कारोबार में इस विविधता से साजन की रणनीतिक दूरदर्शिता और बदलते हुए मार्केट के हिसाब से काम करने की सोच का पता चलता है।
रिज़वान साजन की नेट वर्थ: Rizwan Sajan Net Worth
रिज़वान साजन फिलहाल दुबई के सबसे रईस भारतीयों में से एक हैं। यूएई की Ministry of Economy के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 2.5 बिलियन डॉलर (करीब 20,830 करोड़ रुपये) है।