Radhika Merchant Career, Education: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भारत के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। जल्द उनके छोटे बेटे और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अनंत अंबानी की शादी होनी है। अनंत अंबानी ने अपनी दोसत राधिका मर्चेंट को अपना जीवनसाथी चुना है। गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च के बीच प्री-वेडिंग रस्में शुरू होंगी। सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे एक प्री-वेडिंग कार्ड में यह दावा किया गया है।
हालांकि, अंबानी परिवार के करीबियों ने इस वायरल वेडिंग कार्ड को फेक बताया है। और कहा है कि अभी तक अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। अंबानी फैमिली के सूत्रों के मुताबिक, शादी से जुड़ी बातचीत अभी चल रही है लेकिन कोई फैसला अभी तक नहीं लिया गया है।
पैपराजी विरल भयानी (Viral Bhayani) ने इस वेडिंग इनविटेशन को शेयर किया था। जंगल थीम वाले इस इनविटेशन कार्ड में सभी डिटेल दी गई हैं। और बताया गया था कि यह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए आने वाले मेहमानों का न्यौता है। इसमें ना केवल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी बल्कि राधिका के माता-पिता का भी जिक्र किया है। अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट आखिर हैं कौन? चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में…
कौन हैं राधिका मर्चेंट?
राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ था। उनके पिता वीरेन मर्चेंट जानी-मानी फार्मास्यूटिकल कंपनी Encore Healthcare के CEO हैं। उनकी मां शैला मर्चेंट हैं। बता दें कि वीरेन मर्चेंट और मुकेश अंबानी बहुत करीबी दोस्त हैं।

राधिका मर्चेंट एजुकेशन, करियर
राधिका ने मुंबई के प्रतिष्ठित The Cathedral और John Connon School से पढ़ाई की है। इसके अलावा Ecole Mondiale World School में भी राधिका ने पढ़ाई की है। उन्होंने BD Somani International School से International Baccalaureate डिप्लोमा हासिल किया है। 2017 में उन्होंने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। राधिका ने अपनी प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआती कंसल्टिंग फर्म Desai & Diwanji में इंटर्नशिप के साथ की।
इसके बाद राधिका ने मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी Isprava ज्वॉइन कर ली और बतौर जूनियर सेल्स मैनेजर के तौर पर काम किया। फिलहाल वह Encore Healthcare में डायरेक्ट के तौर पर काम कर रही है।
राधिका मर्चेंट एक निपुण भरतनाट्यम डांसर हैं। राधिका ने मुंबई की डांस एकेडमी Shree Nibha Arts से गुरु भावना ठक्कर के दिशा-निर्देश में सालों तक नृत्य की ट्रेनिंग ली है। 2022 में Jio World Centre के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने परफॉर्मेंस भी दी थी।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की रोका सेरेमनी दिसंबर 2022 में राज्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी। इसके बाद जनवरी 2023 में मुंबई के आइकॉनिक अंबानी निवास एंटीलिया (Antilia) में दोनों की सगाई हुई।
