बीते दिनों देश के सफलतम उद्योगपतियों में शामिल राहुल बजाज ने बजाज ऑटो के चेयरमैन का पद छोड़ने का फैसला किया। कंपनी ने राहुल बजाज के स्थान पर नीरज बजाज को नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वह एक मई 2021 यानी आज से कंपनी के चेयरमैन का कामकाज संभाल रहे हैं।
कौन है नीरज बजाज: हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक राहुल बजाज के कजिन नीरज बजाज हैं। नीरज की उम्र 67 साल है जबकि उन्हें इस क्षेत्र में करीब 35 साल का अनुभव है। वह बजाज ग्रुप के कई अहम पद को संभाल चुके हैं। नीरज ने साल 2006 में बोर्ड ऑफ बजाज ऑटो को ज्वाइन किया था। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है। वह बजाज एलायंस और जनरल इंश्योरेंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में रह चुके हैं।
आपको बता दें कि राहुल बजाज की आयु 83 साल हो गई है। अपनी बढ़ी उम्र को देखते हुये उन्होंने कंपनी के गैर- कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल बजाज का इस्तीफा 30 अप्रैल 2021 को कामकाज समाप्त होने के समय से प्रभावी हो गया है। वह 2006 से लेकर 2010 तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे।
करीब 5 दशक तक संभाली थी कमान: राहुल बजाज ने 1965 में बजाज समूह की कमान संभाली थी। उन्होंने कंपनी का नेतृत्व करते हुए बजाज चेतक नाम का स्कूटर बनाया। इस स्कूटर को काफी नाम मिला। इसके बाद कंपनी लगातार आगे बढ़ती चली गई। बजाज समूह की अग्रणी कंपनी बजाज ऑटो का कारोबार एक समय 7.2 करोड़ रुपये था, जो कि आज 12,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और उसके उत्पादों का पोर्टफोलियो भी बढ़ा है। राहुल बजाज के नेतृत्व में ही उनके उत्पादों को वैश्विक बाजार में स्थान मिला।
बजाज ऑटो के मुनाफे में 15 फीसदी इजाफा: आपको बता दें कि बजाज ऑटो के मुनाफेमें करीब 15 फीसदी का इजाफा हुआ है। मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,551 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री अच्छी रही। कंपनी ने वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,354 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। पूरे 2020-21 वित्तवर्ष में, कंपनी का शुद्ध मुनाफा, वित्तवर्ष 2019-20 के 5,212 करोड़ रुपये की तुलना में सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,857 करोड़ रुपये रह गया। (ये पढ़ें-इस कंपनी को हो गया 500 करोड़ का बड़ा नुकसान, मुकेश अंबानी ने लगाया है दांव)