Shark Tank India Judge Namita Thapar Net Worth: नमिता थापर शार्क टैंक इंडिया में जज और Emcure Pharmaceuticals की हेड हैं। नमिता की गिनती देश की जानी-मानी कामयाब बिजनेसवूमन में होती है। बिजनेस में सफलता और उपलब्धियों के चलते ही आज नमिता करोड़ों रुपये की संपत्ति का मालकिन हैं। उनके पास महंगे आलीशान बंगले, एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां और करोड़ों रुपये की नेट वर्थ है। Emcure Pharmaceuticals की एग्जिक्युटव डायरेक्टर नमिता ना केवल फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में एक प्रतिष्ठित हस्ती हैं बल्कि वह शार्क टैंक इंडिया की सबसे महंगी जज भी हैं। वह पिछले तीन सीजन से Shark Tank India की जज हैं।
Namita Thapar Net Worth
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमिता थापर की नेट वर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है। उनकी इनकम का सबसे बड़ा जरिया Emcure Pharmaceuticals में एग्जिक्युटिव डायरेक्टर का पद है।
Namita Thapar Education
नमिता ने भारत में ही MBA की पढ़ाई की है। इसके बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गईं। यहां उन्होंने एक मेडिकल डिवाइस कंपनी Guidant Corporation में बिजनेस फाइनेंस हेड के तौर पर काम किया।
भारत वापस लौटने पर नमिता ने CFO के तौर पर Emcure Pharmaceuticals कंपनी ज्वॉइन कर ली। और फिर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर तक का सफर तय किया। इस कंपनी की शुरुआत उनके पिता सतीश मेहता ने की थी जो अब कंपनी में CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।
Emcure में अपनी जिम्मेदारी निभाने के अलावा, नमिता थापर एजुकेशन कंपनी Incredible Ventures Ltd की मालकिन भी हैं। शार्क टैंक इंडिया में लगातार जज की भूमिका निभा रहीं नमिता ने पहले सीजन में 8 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस ली थी। इसके अलावा उन्होंने शो में आईं करीब 25 कंपनियों में 10 करोड़ रुपये निवेश भी किए हैं। इनमें Bummer, Altor (स्मार्ट हेलमेट कंपनी), InACan (कॉकटेल कंपनी) और Wakao Foods (रेडी-टू-कुक फूड मैन्युफैक्चरर) जैसी कंपनियों में उन्होंने बड़ा निवेश किया है।
नमिता थापर की लाइफस्टाइल से पता चलता है कि उनका फाइनेंशियल पोर्टफोलियो काफी बढ़िया है। उनके पास 50 करोड़ रुपये का पुणे में एक बंगला है। उनकी शादी विकास थापर से हुई है। विकास भी Emcure से जुड़े हुए हैं।
बात करें कार कलेक्शन की तो नमिता के पास 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली BMW X7, एक मर्सिडीज-बेंज GLE (Mercedes-Benz GLE) और ऑडी Q7 (Audi Q7) जैसी महंगी कारें हैं। उनके साथी शार्क टैंक इंडिया जज अमित जैन ने एक बार खुलासा किया था कि नमिता ने 20 लाख रुपये की कीमत वाले जूते पहने हैं।