ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2024 में उस समय सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने 12 साल तक चली अपनी शादी के खत्म होने का ऐलान किया है। एक्स कपल ईशा देओल और भरत तख्तानी भले ही अब अलग हो चुके हों, लेकिन दोनों अपनी बेटियों राध्या और मिराया के लिए एक-दूसरे के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

जहां ईशा देओल ने एक बार फिर से फिल्मों और एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर ली है। वहीं बिजनेसमैन भरत तख्तानी को नया प्यार मिल गया है। उन्होंने हाल ही में अपने नए रिलेशनशिप की पुष्टि की है। भरत इन दिनों बिजनेसवूमन और ऐन्टरप्रेन्योर मेघना लखानी तलजेड़ा के साथ यूरोप में छुट्टियां बिता रहे हैं।

‘टैरिफ हटे तो देश के लिए बर्बादी होगी…’ अमेरिकी अदालत ने बताया अवैध तो डोनाल्ड ट्रंप का आया बयान, कहा- टैरिफ अब भी लागू

कौन हैं मेघना लखानी?

मेघना लखानी तलजेड़ा एक जानी-मानी बिजनेसवूमन और ग्लोबल प्रोफेशनल हैं। उनके स्टार्टअप One Modern World के मुताबिक, उनका जन्म स्पेन में हुआ था। मेघना का एकेडमिक बैकग्राउंड काफी मजबूत रहा है। उन्होंने द सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज, कोलचेस्टर (The Sixth Form College in Colchester) से पढ़ाई की। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स, लंदन से आर्ट्स एंड प्रमोशन में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की। इसके अलावा, उन्होंने IE बिजनेस स्कूल से एमबीए (MBA) की डिग्री भी हासिल की है।

क्रिप्टो की पाठशाला: Crypto Wallet क्या है? Online vs Offline वॉलेट में क्या है फर्क? आसान भाषा में समझें सबकुछ

उनके करियर की शुरुआत एविएशन इंडस्ट्री से हुई और उन्होंने पहले जेट एयरवेज (Jet Airways) और फिर Emirates में काम किया। इन दोनों कंपनियों में उन्होंने सेल्स मैनेजर से लेकर रीजनल LATAM मैनेजर तक की भूमिकाएं निभाई। इसके बाद उन्होंने VFS Global के लिए काम किया और Business Development में जनरल मैनेजर की भूमिका निभाई।

2018 में मेघना ने Sukisimo की सह-स्थापना की। यह मैड्रिड स्थित एक सस्टेनेबल फैशन मार्केटप्लेस है। इसके बाद उन्होंने कई वेंचर्स शुरू किए, जिनमें MTL Worldwide, Optas App, और One Modern World शामिल हैं। One Modern World दुबई (UAE) बेस्ड एक प्लेटफॉर्म है जो ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाने पर फोकस करता है।

मौजूदा वक्त में मेघना One Modern World को मैनेज कर रही हैं और साथ ही PVG OOKA में हेड ऑफ सेल्स के तौर पर काम करती हैं।

सोशल मीडिया की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 81,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्हें 15 साल से ज्यादा का अनुभव है।