Khan Sir Real Name, Khan Sir Net Worth: पिछले कुछ दिनों से ‘खान सर’ का नाम खबरों में बना हुआ है। पहले उनकी शादी और फिर रिसेप्शन की फोटोज सामने आने के बाद लोगों को उनके और उनकी पत्नी के बारे में जानने की खासी दिलचस्पी है। खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के कई बड़े नेताओं और हस्तियों ने शिरकत की। आज हम बात करेंगे देशभर में कोरोना काल में तेजी से लोकप्रिय हुए खान सर के बारे में। आपको बताएंगे उनके असली नाम, करियर, पढ़ाई-लिखाई और इनकम व नेट वर्थ के बारे में…
कौन हैं खान सर: Who is Khan Sir?
सरकारी नौकरी और दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच खान सर काफी मशहूर हैं। पढ़ाने के अनोखे स्टाइल के चलते खान सर ने बच्चों के बीच एक अलग जगह बनाई है। वह कठिन विषयों को भी आसान भाषा में इस तरह समझाते हैं कि पढ़ाई में कमजोर छात्र भी इन बातों को समझ सके।
कम निवेश में बंपर कमाई कराएगा मोमबत्ती का बिजनेस, सिर्फ 5,000 रूपये में हो जाएगा शुरू
खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सैनिक परिवार में हुआ है। उनका असली नाम क्या है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर समय-समय पर अलग-अलग खबरें आती रहती हैं। बता दें कि खान सर का असली नाम फैजल खान है। सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, खान सर के पिता सेना में थे और बड़े भाई ने भी सेना का रुख किया। खुद खान सर भी सेना में जाना चाहते थे लेकिन अपना हाथ सीधा ना होने के चलते उन्हें सेना में अनफिट करार दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खान सर ने साइंस से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जहां से उन्होंने MSc की पढ़ाई की है। खान सर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई यूपी के देवरिया के परमार मिशन स्कूल से की। 10वीं उन्होंने अंग्रेजी मीडियम स्कूल जबकि 12वीं उन्होंने हिंदी मीडियम स्कूल से की।
जब घर जाने के लिए नहीं थे 90 रुपये
आज लाखों में कमाई करने वाले खान सर यूं तो एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी गरीबी को लेकर बात की थी। ABP News के एक कार्यक्रम में खान सर ने बताया था कि पटना में जब वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे तो उन्हें अच्छे पैसे मिलने लगे थे। लेकिन कुछ समय बाद कोचिंग सेंटर वालों ने उनसे बच्चों से फीस बढ़ाने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद कोचिंग सेंटर वालों ने उन्हें वहां पढ़ाने से मना कर दिया। खान सर ने बताया कि इसके कुछ समय बाद उन्होंने वापस अपने घर देवरिया जाने का सोचा लेकिन उनकी जेब में उस समय 40-50 रुपये ही थे जबकि टिकट 90 रुपये का था। बस इसी के बाद उन्होंने ठान लिया कि अब कुछ करके ही वापस जाना है।
मशहूर लेखक चेतन भगत के साथ बातचीत में खान सर ने बताया कि एक बार एक बड़ी कंपनी ने उन्हें 107 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था और कहा कि उनकी कंपनी से जुड़ जाएं और बच्चों को पढ़ाएं। लेकिन गरीब बच्चों को पढ़ाने के अपने उद्देश्य के चलते उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया।
जब अच्छी पेंसिल खरीदने के नहीं थे पैसे
खान सर ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि बचपन में एक समय ऐसा भी था जब उनके पास एक अच्छी पेंसिल तक खरीदने के पैसे नहीं थे। यही वजह रही कि शिक्षा और पैसा- दोनों की कीमत उन्हें समझ आ गई थी।
आज लाखों बच्चों को पढ़ाने वाले खान सर के मुताबिक, वह पढ़ाई-लिखाई में बचपन से औसत थे। उनके दोस्त जहां 10-12वीं कक्षा में महंगी कोचिंग के लिए चले गए, लेकिन वो पैसे ना होने के चलते ऐसा नहीं कर सके। खुद से पढ़ाई करके उन्होंने सरकार नौकरी का एग्जाम दिया लेकिन पास नहीं कर पाए। एनडीए, इंजीनियरिंग की परीक्षा पास ना कर पाने के बाद उनके दोस्त ने उन्हें ट्यूशन पढ़ाने की सलाह दी और बस यही से उनका जीवन बदल गया।
खान सर ने कई इंटरव्यू में कहा है कि सबसे पहली बार ट्यूशन पढ़ाने के लिए उन्हें 600 रुपये मिले थे। जबकि बाद में पटना में कोचिंग सेंटर में पढ़ाने के लिए उन्हें 4000-5000 रुपये मिलते थे।
यूट्यूब पर 2.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
खान सर अब Khan GS Research Centre नाम से अपना कोचिंग संस्थान चलाते हैं। पटना के अलावा हाल ही में दिल्ली में भी एक कोचिंग सेंटर खान सर ने शुरू किया है। अप्रैल 2019 में खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से शुरू हुआ उनका यूट्यूब चैनल आज बेहद पॉप्युलर है। बस यहीं से फैसल खान बन गए ‘खान सर’। करीब एक महीने में इस चैनल पर करीब 10 लाख नए सब्सक्राइबर हो गए थे और आज 2.3 करोड़ से ज्यादा लोग इस चैनल को फॉलो करते हैं।
Khan Sir Net Worth: खान सर की नेट वर्थ
कभी 90 रुपये को मोहताज रहे खान सर आज करोड़ों के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर हर महीने 20 लाख रुपये के आसपास कमाई कर लेते हैं। और उनकी नेट वर्थ 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है।