Who is Kaivalya Vohra, Richest Young Indian in hurun rich list: क्या आप ये सोच सकते हैं कि 21 साल की उम्र में किसी ने अपने टैलेंट के दम पर 3600 करोड़ रुपये की दौलत बना ली हो? लेकिन इस कल्पना को सच कर दिखाया है इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवर ऐप Zepto के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा ने। जी हां, कैवल्य वोहरा सिर्फ 21 साल के हैं और उन्हें 2024 IIFL Wealth-Hurun Indian Rich List में देश के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में नंबर 1 पर जगह मिली है। वहीं को-फाउंडर 22 साल के आदित पालिचा ने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उनकी कुल नेट वर्थ 4300 करोड़ रुपये है।
बता दें कि कैवल्य वोहरा को पहली बार Hurun India Rich List 2022 में 19 साल की उम्र में शामिल किया गया था। और तभी से हर साल वह इस लिस्ट का हिस्सा बनते रहे हैं।
गणेश उत्सव पर रेलवे चलाएगी 342 गणपति स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में उन भारतीय अमीरों को शामिल किया जाता है जिनकी नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो। गौर करने वाली बात है कि 2024 में 220 नए लोग इस लिस्ट में शामिल हुए हैं और अब कुल अरबपतियों की संख्या 1,539 पहुंच गई है। यानी पिछले साल की तुलना में करीब 46 प्रतिशत ज्यादा नए अरबपति बने हैं।
गौर करने वाली बात है कि देश के सबसे शख्स की बात करें तो हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी की जगह ले ली है। इसके अलावा अभिनेता शाहरुख खान 7300 करोड़ रुपये के साथ देश के सबसे रईस एक्टर के तौर पर पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं।
Who is Kaivalya Vohara: कौन हैं कैवल्य वोहरा?
LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, कैवल्य वोहरा ने दुबई कॉलेज से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने Stanford University से कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री ली है। Mint की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेकिन आदित पालिचा के साथ मिलकर Kiranakart शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। बका दें कि किरानाकार्ट एक ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म था जो 45 मिनट में ग्रॉसरी का सामान पहुंचाने के वादे के साथ शुरू हुआ था। साल 2021 में इसे Zepto में शामिल कर दिया गया। यह प्लेटफॉर्म Kiranakart Technologies Private Limited का एक्सटेंशन था।
Zepto के लिंक्डइन प्रोफाइल में कंपनी को ‘देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली ई-ग्रॉसरी कंपनी के तौर पर दिखाया गया है जिसकी वैल्यू 1.4 बिलियन डॉलर है।’ कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है और Zepto अब देशभर के 10 से ज्यादा बड़े शहरों में अपनी सर्विसेज ऑफर कर रहा है। कंपनी में 1000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। यह 5000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स डिलीवर करता है जिनमें ताजे फल और सब्जियां, रोजमर्रा की जरूरत का सामान, डेयरी, हेल्थ और हाइजीन प्रोडक्ट्स आदि शामिल हैं।