Who is Jay Mehta? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) सीजन चल रहा है और कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार परफॉर्मेंस जारी है। बता दें कि KKR की टीम का मालिकाना हक शाहरुख खान के साथ-साथ बिजनेसमैन और एक्ट्रेस जूही चावला के पति जय मेहता के पास है। आईपीएल टीम के अलावा जय मेहता एक बड़ी कंपनी के मालिक हैं और उनके पास हजारों करोड़ की धन-दौलत है। The Mehta Group के चेयरमैन जय मेहता बिजनेस की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। 4,171 करोड़ रुपये वाली इस कंपनी का साम्राज्य देश-विदेश में फैला हुआ है।
कौन हैं जय मेहता? (Who is Jay Mehta?)
बॉलीवुड की चकाचौंध और क्रिकेट स्टेडियम की गड़गड़ाहट के अलावा बिजनेस की दुनिया में भी जय मेहता एक बड़ा नाम हैं। The Mehta Group के चेयरमैन जय मेहता देश-विदेश में फैले इस ग्रुप के कारोबार की देखरेख करते हैं। यह कंपनी सीमेंट और बिल्डिंग मटीरियल से लेकर इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर में काम करती है। इस ग्रुप की पहुंच बहुत व्यापक है और दुनियाभर में 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। कंपनी का हेडऑफिस गुजरात के गांधीनगर में है।
मेहता ग्रुप की कंपनियों में Saurashtra Cement Ltd, Gujarat Sidhee Cement Ltd, Agrima Consultants International, Mehta Pvt. Ltd, Knight Riders Sports Pvt. Ltd (KKR), Global Cups & Consumables Pvt. Ltd, Indianapoli Hospitality Pvt. Ltd और Snowcem (Saurashtra Cement Limited – Paint Division) शामिल हैं। कंपनी एशिया, यूएसए और अफ्रीका में अपना कारोबार चलाती है।
विरासत को आगे बढ़ा रहे जय मेहता
जय मेहता का साम्राज्य उनके दादा के जमाने से है। उनके दादा नानजी कालीदास मेहता एक दूरदर्शी उद्योगपति थे जिनकी विरासत इस ग्रुप को आगे बढ़ाने में लगातार मदद कर रही है। मेहता ग्रुप की संपत्ति 500 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है और इससे मेहता ग्रुप की जेनरेशन के बिजनेस दांव-पेंचों और रणनीतिक विजन का सबूत मिलता है।
जय मेहता की एजुकेशन
बता दें कि जय मेहता पढ़ाई-लिखाई में काफी बढ़िया रहे हैं। उन्होंने अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से B.Sc. की पढ़ाई की और फिर स्विट्ज़रलैंड के प्रतिष्ठित इंटनेशन इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डिवेलपमेंट से MBA किया।
परिवार
बात करें जय मेहता के परिवार की तो साल 1995 में मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला से शादी कर वह सुर्खियों में आए। दोनों के दो बच्चे- जाहन्वी और अर्जुन हैं। मुंबई के महंगे मालाबार हिल इलाके में उनका आलीशान घर है।