DeepSeek Founder Liang Wenfeng Net Worth: चीन के AI स्टार्टअप DeepSeek ने दुनियाभर में बवाल मचा दिया है। भारत पर भी इसका असर पड़ा है लेकिन अमेरिकी टेक कंपनियों के तो जैसे इसने पसीने छुड़ा दिए हैं। चीनी एआई चैटबॉट ने पिछले 24 घंटे में दुनियाभर की खबरों में टॉप पर अपनी जगह बना ली है और सिलिकॉन वैली, वॉशिंगटन डी.सी. को बड़ा झटका दे दिया है। सोमवार (27 जनवरी 2025) को चिप बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी Nvidia को बाजार खुलने के साथ ही एक झटके में 600 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा। इसके अलावा, भारत की AI कंपनियों पर भी इसका प्रभाव देखा गया है। DeepSeek के फाउंडर लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) भी अपने एआई चैटबॉट के बाद सुर्खियों में हैं। आपको बताते हैं अरबपति लियांग वेनफेंग की नेटवर्थ के बारे में…

लियांग वेनफेंग कौन हैं: Who is Lian Wenfeng?

टेक्नोलॉजी में महारत रखने वाले सिलिकॉन वैले के दिग्गजों से अलग वेनफेंग का ताल्लुक फाइनेंस की दुनिया से है। 40 साल के वेनफेंग की प्रोफाइल,टेक जगत के दूसरे टिपिकल फाउंडर की तरह नहीं है और उनकी जिंदगी का अब तक का सफर ही उन्हें और ज्यादा खास बनाता है।

DeepSeek ने दुनियाभर में मचाया तहलका, ‘बर्बाद’ हुआ अमेरिका, जानें क्या है चीन का AI मॉडल, ऐसे करें डाउनलोड व इस्तेमाल

झेजियांग यूनिवर्सिटी (Zhejiang University) से ग्रेजुएट करने के बाद वेनफेंग ने 2015 में क्वांटिटेटिव हेज फंड हाई-फ्लायर की सह-स्थापना की। यह अब 10 अरब युआन से ज्यादा की संपत्ति को मैनेज करने वाली कंपनी है। इसके अनूठे फंडिंग मॉडल और एआई का इस्तेमाल करके बाजार के रुझान की भविष्यवाणी करने में उनकी रुचि के चलते वह बाहरी निवेशकों के दबाव के बिना AI प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने में सक्षम रहे और उन्होंने लॉन्ग-टर्म रिसर्च व डिवेलमेंट को प्राथमिकता दी।

हालांकि, 2021 में वेनफेंग ने बाइडेन केशासन से पहले वेनफेंग ने एक साइड एआई प्रोजेक्ट के हिस्से के तौर पर हजारों एनवीडिया चिप्स खरीदना शुरू कर दिया था। यह बात उस समय की है जब बाइडेन प्रशासन ने चीन को अत्याधुनिक एआई चिप्स की सप्लाई को सीमित कर दिया था। निश्चित तौर पर उस समय किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि वेनफेंग द्वारा ग्राफिक्स प्रोसेसर को इकट्ठा करने के पीछे क्या तर्क है। क्योंकि साल 2023 तक वेनफेंग द्वारा DeepSeek लॉन्च करने की कोई ठोस योजना नहीं थी।

DeepSeek Effect: चीन के AI मॉडल ने हिला दिया यूएस स्टॉक मार्केट, डूब गए Nvidia के 40153672002000 रुपये, शेयर धड़ाम

क्या है DeepSeek AI मॉडल?

डीपसीक चीन के AI स्टार्टअप का एक चैटबॉट है जिसे अनोखे इनोवेशन ने दिग्गज AI कंपनियों- Meta, Google, OpenAI के नींदे उड़ा दी हैं। डीपसीक के फाउंडर और CEO लियांग वेनफेंग हैं। DeepSeek-R1 एआई चैटबॉट ने मार्केट में रिलीज होते ही तहलका मचा दिया। इसके अलावा ऐप स्टोर पर अमेरिका में इसने OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की जगह हासिल कर ली है।

कम पैसे में इनोवेटिव AI मॉडल

लियांग वेनफेंग ने इस चैटबॉट मॉडल को बनाने में काफी कम पैसा खर्च किया है। इस एआई मॉडल को बनाने में 60 लाख डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) से भी कम का खर्च आया। जबकि बात करें ChatGPT को बनाने में 6 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम खर्च हुई। Google के AI चैटबॉट को बनाने में भी कंपनी ने करोड़ों डॉलर पैसे का निवेश किया। अद्भुत इनोवेशन के साथ आने वाले DeepSeek मॉडल ने दुनियाभर में कम कीमत के चलते खूब सुर्खियां बटोरी।

AI कंपनियों के शेयर धड़ाम

DeepSeek-R1 रिलीज होते ही दुनियाभर की AI कंपनियों पर इसका असर पड़ा। चिप निर्माता दिग्गज अमेरिकी कंपनी Nvidia के शेयर में 17 फीसदी की गिरावट हो गई। अमेरिका के टेक सेक्टर इंडेक्स में लगभग सभी कंपनियों के शेयर लाल रंग के निशान पर थे। मंगलवार (28 जनवरी) को भारतीय AI कंपनियों पर भी असर पड़ा। नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर में आज 10 प्रतिशत जबकि अनंत राज लिमिटेड के शेयर में 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया। वहीं ज़ेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 14 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट हो गई।

लियांग वेनफेंग की नेट वर्थ: Liang Wenfeng Net Worth

DeepSeek के फाउंडर लियांग वेनफेंग की नेटवर्थ और धन-दौलत के बारे में यूं तो सार्वजनिक तौर पर बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन केमिकल सिटी पेपर वेबसाइट के अनुसार, 40 वर्षीय लियांग की नेट वर्थ 3.2 बिलियन डॉलर (करीब 28 हजार करोड़) है। लियांग के परिवार की बात करें तो पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे भी हैं।