बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर (Sunjay Kapur) अब इस दुनिया में नहीं है। उनके जाने के बाद उनकी कंपनी सोना बीएलडब्लू प्रिसिशन फोर्जिंग्स लिमिटेड (Sona Comstar) ने कंपनी के नए चेयरमैन का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि जेफरी मार्क ओवरली (Jeffrey Mark Overly) कंपनी के नए चेयरमैन होंगे।
कंपनी के बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला किया है। सोना कॉमस्टार करीब 30,000 करोड़ रुपये की ऑटो कंपोनेंट फर्म है, जिसका बिजनेस पूर्वी यूरोप, मैक्सिको और एशिया में है। सोमवार को बोर्ड ने नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए एक आपात बैठक की। जेफरी ओवरली मार्क फरवरी 2021 से फर्म के स्वतंत्र निदेशक हैं। एसएंडपी ने FY26 के लिए जीडीपी अनुमान बढ़ाकर किया 6.5 प्रतिशत
ओवरली की नियुक्ति पर सोना कॉमस्टार ने क्या कहा?
ओवरली की नियुक्ति पर सोना कॉमस्टार ने कहा कि ओवरली अब लगभग 5 वर्षों से कंपनी के बोर्ड में हैं और उनके कार्यकाल के दौरान आयोजित सभी (100 प्रतिशत) बोर्ड और समितियों की बैठकों में उनकी उपस्थिति का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है, जो एक अलग समय क्षेत्र में होने के बावजूद बोर्ड और उसकी समितियों के विचार-विमर्श और निर्णय लेने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
संजय कपूर ने सोना कॉमस्टार को ऑटो कंपोनेंट कारोबार में बनाया ग्लोबल नाम
संजय कपूर ने सोना कॉमस्टार को ऑटो कंपोनेंट कारोबार में ग्लोबल नाम बनाया। ऐसा लगता है कि बोर्ड ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति (NRC) की सिफारिश पर उनकी विधवा प्रिया सचदेव कपूर को कंपनी के अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। हालांकि, यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। आपके Aadhaar पर तो नहीं चल रहा फर्जी लोन?
प्रिया सचदेव का ऑटो कारोबार से भी संबंध है। उनके पिता भारत के सबसे बड़े कार डीलरों में से एक हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपनी पढ़ाई की है। अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दिन ही संजय कपूर की मौत ने सभी को चौंका दिया।