अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की एक्स-वाइफ, मैकेंजी स्कॉट ने साल 2025 में 7.1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का दान किया। यह खुलासा यील्ड गिविंग (उनके समाज-सेवी प्लेटफॉर्म) पर छपे एक पोस्ट के जरिए हुआ। इस पोस्ट के मुताबिक, यह पैसा दुनिया भर के 186 संगठनों में बांटा गया, जिसमें यूनिवर्सिटी, पर्यावरण से जुड़े नॉन-प्रॉफिट और इक्विटी और इनक्लूजन पर काम करने वाले ग्रुप शामिल हैं।

उन्होंने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “पिछले दिसंबर में अपनी पोस्ट के बाद से, मैंने दुनिया भर में काम करने वाले संगठनों को 7,166,000,000 डॉलर (लगभग 64,248.06 करोड़ रुपये) दिए हैं।”

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला कौन हैं? हैदराबाद से खास कनेक्शन

स्कॉट के दान का बड़ा हिस्सा शिक्षा से जुड़ा रहा

वर्ष 2025 की शुरुआत में स्कॉट ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी को 80 मिलियन डॉलर (716 करोड़ रुपये से ज्यादा) का दान दिया। यह यूनिवर्सिटी के 158 वर्ष के इतिहास में सबसे बड़े दानों में से एक था। इससे यहां साफ होता है कि उनका ध्यान डाइवर्सिटी, इक्विटी और शिक्षा तक सबकी पहुंच पर लगातार बना हुआ है।

हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के अलावा, उन्होंने बे एरिया की नॉन-प्रॉफिट संस्था 10,000 डिग्रीज को 42 मिलियन डॉलर (376 करोड़ रुपये से ज्यादा) दिए। इसके साथ ही, यूनाइटेड नीग्रो कॉलेज फंड (UNCF) के जरिए उन्होंने नेटिव स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप और HBCU कॉलेजों के फंड के लिए भी करोड़ों डॉलर का दान दिया।

चांदी चांद पर जा रही है… रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का बड़ा दावा

अमेजन में स्कॉट की हिस्सेदारी में कमी

स्कॉट ने जिस वर्ष रिकॉर्ड दान किया, उसी वर्ष उन्होंने अमेजन में अपनी हिस्सेदारी भी काफी कम कर दी। सितंबर में एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए उन्होंने बताया कि उन्होंने अमेजन के लगभग 12.6 बिलियन डॉलर (1.129 लाख करोड़ से ज्यादा) के शेयर बेच दिए हैं।

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में दी गई जानकारी के अनुसार, स्कॉट ने अमेजन में अपनी हिस्सेदारी करीब 42 फीसदी घटा दी है। अब उनके पास 81.1 मिलियन शेयर हैं, जबकि एक वर्ष पहले यह संख्या 139 मिलियन थी।

कितनी है स्कॉट की नेटवर्थ?

इतनी बड़ी बिक्री और लगातार दान करने के बावजूद, स्कॉट की कुल संपत्ति अब भी बहुत अधिक है। फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 29.9 बिलियन डॉलर ( लगभग 2.678 लाख करोड़ रुपये) है। 2019 में जेफ बेजोस से तलाक के बाद वह दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हो गईं।