IRCTC Special Trains: वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक स्पेशल ट्रेन सर्विस का ऐलान किया है। वेस्टर्न रेलवे ने दादर और नन्दुरबार के बीच 5 से 27 जुलाई के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 30 जून (रविवार) को एक रेलवे अधिकारी ने इस जानकारी की पुष्टि की। रेलवे का कहना है कि वेस्टर्न रेलवे की तरफ से यह फैसला दादर और नन्दुरबार के बीच यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

दादर-नन्दुरबार स्पेशल ट्रेन का समय:Dadar-Nandurbar special train timings

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, दादर और नन्दुबार के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार रात 12 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर नन्दुरबार पहुंच जाएगी। रिटर्न जर्नी के समय यह ट्रेन नन्दुरबार से हर शुक्रवार रात 8 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और इसी दिन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर दादर पहुंच जाएगी।

करोड़ों लोग ध्यान दें! महंगे होने से पहले रिचार्ज करा लें टॉप-5 सबसे सस्ते मोबाइल प्लान, 2 दिन बढ़ जाएंगे दाम

दादर-नन्दुरबार स्पेशल ट्रेन रूट और स्टेशन: Dadar-Nandurbar special train route and stations

दादर और नन्दुरबार के बीच चलने वाली दोनों दिशाओं में यह ट्रेन कुछ बड़े स्टेशन जैसे बोरिवली, विरार, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, भेस्तान, चलथान, बारडोली, व्यारा और नवापुर स्टेशन पर रुकेगी ताकि रेल यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सके।

हमारी सलाह है कि यात्री अपनी यात्रा प्लान करने से पहले ट्रेन के अपडेटेड शेड्यूल और उपलब्धता की जानकारी आधिकारिक रेलवे चैनल के जरिए ले सकें।