Waaree Energies IPO: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और वारी एनर्जीज का आईपीओ आज यानी 21 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। फिलहाल ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1510 रुपये है जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 100 फीसदी ज्यादा है। यह आईपीओ 23 अक्टूबर यानी बुधवार) तक खुला रहेगा। यानी निवेशकर कंपनी के शेयरों को सब्सक्राइब करने के लिए 3 दिन की विंडो में अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि आईपीओ का प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है।
अगर आप भी वारी एनर्जीज के आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो जान लें ये जरूरी बातें…
Adar Poonawalla खरीद रहे करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में 50 प्रतिशत हिस्सा, 1000 करोड़ की बड़ी डील!
IPO Schedule of Waaree Energies IPO
वारी एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओए आज (21 अक्टूबर 2024) से मार्केट में लॉन्च हो गया है। आईपीओ 23 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। यानी तीन दिन तक निवेशकों को पास इस आईपीओ के लिए अप्लाई करने का मौका होगा।
Waaree Energies IPO के जरिए कितना फंड इकट्ठा करने का लक्ष्य?
वारी एनर्जीज आईपीओ के जरिए कंपनी का इरादा कुल 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाने का है। नए शेयर्स के साथ यह 3600 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा करने का लक्ष्य है जबकि बाकी बचे 721.44 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिए जेनरेट किए जाएंगे।
Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज़
वारी एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों को एक लॉट में 9 शेयर्स तक अलॉट होंगे।
Waaree Energies IPO का क्या है GMP?
वारी एनर्जीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1510 रुपये पहुंच गया है यानी सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही इश्यू प्राइस से 100 गुना ज्यादा।
Waaree Energies IPO की अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट
वारी एनर्जीज के आईपीओ का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर 2024 तक होने की उम्मीद है। वहीं स्टॉक एक्सचेंज पर शेयरों की लिस्टिंग 28 अक्टूबर 2024 को हो सकती है।
Waaree Energies IPO का ऑफर फॉर सेल (OFS) स्ट्रक्चर
अपर प्राइस बैंड पर, वारी एनर्जीज का इरादा आईपीओ के जरिए 4,321 करोड़ रुपये जुटाने का है। जैसा कि हमने बताया कि कुल 3600 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू किए जाएंगे और 48 लाख इक्विटी शेयर्स को ऑफर फॉर सेल (OFS) के साथ लाया जाएगा। OFS के तहत प्रमोटर Waaree Sustainable Finance Private Ltd और शेयरहोल्डर Chandurkar Investments Private Ltd अपने शेयर्स बेचेंगे।
Waaree Energies IPO में इन्वेस्टर कैटेगिरी के लिए रिजर्वेशन
वारी एनर्जीज ने अपने आईपीओ के जरिए अधिकतम 50 प्रतिशत शेयरों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा है। वहीं 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व हैं।
Waaree Energies की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
वारी एनर्जीज ने पिछले कुछ समय में मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दी है। वित्तीय वर्ष 2022 में 2854.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, FY2024 में बढ़कर 11,397.6 करोड़ रुपये हो गया। यानी कंपनी की ईयर-ऑन-ईयर ग्रोथ क्रमशः 46.1 प्रतिशत, 136.5 प्रतिशत और 68.8 प्रतिशत रही।