Vodafone Stocks: सुप्रीम कोर्ट ने आज (19 सितंबर 2024) को AGR मामले पर दाखिल की गई क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दिया। वोडाफोन आइडिया सहित भारती एयरटेल ने इस याचिका को दाखिल किया था। इस याचिका में टेलिकॉम कंपनियों ने कोर्ट को बताया था कि दूरसंचार विभाग द्वारा बकाया एजीआर की कैलकुलेशन में गलती हुई है और इसमें सुधार किया जाना चाहिए। इस याचिका को शीर्ष अदालत ने 23 जुलाई 2021 को खारिज कर दिया था। इसके बाद मुसीबत में फंसी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी। जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस फैसले के आते ही वोडाफोन के शेयरों में रिकॉर्ड 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और शेयर गिरकर 10 रुपये 98 पैसे पर आ गया। कुल मिलाकर वोडाफोन के शेयर्स आज 16.65 फीसदी टूट गए।
गौर करने वाली बात है कि वोडाफोन आइडिया के बकाया AGR की रकम 70,300 करोड़ रुपये है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में उल्लेख किया कि उसने क्यूरेटिव याचिकाओं और संबंधित दस्तावेजों का अध्ययन किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों द्वारा कोई मामला नहीं बनाया गया है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दीं।
गौर करने वाली बात है कि निवेशकों को उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर वोडाफोन आइडिया को प्रति शेयर 5 रुपये की बढ़त मिल सकती है, लेकिन अब पक्ष में फैसला ना आने के चलते कंपनी के कैश फ्लो की स्थिति पहले से और ज्यादा मुश्किल हो जाएगी।
92000 करोड़ बकाया हैं टेलिकॉम कंपनियों पर
वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और दूसरी कंपनियों ने साल 2019 में कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ क्यूरेटिव याचिका दायर की थी। इस फैसले में कंपनियों को तीन महीने के अंदर सरकार को 92000 करोड़ रुपये बकाया AGR चुकाने को कहा गया था।