डाटा सेंटर स्थापित करने के क्षेत्र में अडानी ग्रुप को बड़ी कामयाबी मिली है। आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से विशाखापत्तनम में अडानी डाटा को मंजूरी दे दी है। विशाखापत्तनम मेट्रोपोलिटन रीजन अथॉरिटी ने अडानी ग्रुप के द्वारा प्रस्तावित अडानी इंटीग्रेटेड डाटा सेंटर पार्क के लेआउट प्लान को अप्रूवल दे दिया है।

जानकारी के अनुसार, विशाखापत्तनम में प्रस्तावित इस डाटा पार्क में अडानी ग्रुप की ओर से 14,634 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। राज्य सरकार पहले ही अडानी ग्रुप को मधुरावाडा में डाटा सेंटर लागने के लिए 130 एकड़ जगह दे चुकी है। अडानी ग्रुप के इस निवेश के साथ ही राज्य में बड़े स्तर पर आईटी सेक्टर में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बताया जा रहा है, डाटा सेंटर बनने के बाद इससे करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

इससे पहले अडानी ग्रुप कोलकाता के बंगाल सिलिकॉन वैली में हाइपर- स्केल डाटा सेंटर स्थापित करने का ऐलान कर चुका है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 99 एकड़ की लीज पर अडानी ग्रुप को 51.75 एकड़ जगह दी गई है।

अडानी ग्रुप भारत में तेजी से अपना कारोबार फैला रहा है। हाल ही में अडानी ग्रुप ने स्विट्ज़रलैंड की कंपनी होल्सिम से उसका भारत का सीमेंट करोबार 10.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। इस डील के एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट का मालिकाना हक अडानी ग्रुप के पास आ गया। बता दें, होल्सिम एसीसी और अंबुजा की प्रमोटर कंपनी है।

मौजूदा समय में अडानी ग्रुप का करोबार गैस, पोर्ट, एयरपोर्ट, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी, एफएमसीजी, कोल, पावर, ड्रोन, सीमेंट, रियल एस्टेट और हेल्थ सेक्टर में कारोबार कर रही है।

गौतम अडानी की संपत्ति दुनिया में सबसे अधिक: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी दुनिया के 9 वें सबसे अधिक अमीर आदमी है। उनकी संपत्ति करीब 90.6 बिलियन डॉलर है। इस साल उनकी संपत्ति करीब 14 बिलियन डॉलर बढ़ी है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।