क्रिकेटर विराट कोहली ने दिल्ली की FMGC कंपनी रेज कॉफी में निवेश किया है। ये कंपनी पैकेज्ड कॉफी के उत्पादों का उत्पादन और सेल करती है। इसके साथ ही इस रेंज कॉफी के साथ हुई डील के अनुसार विराट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी होंगे।
आपको बता दें विराट कोहली के द्वारा ये पहली बार किया गया निवेश नहीं है। इससे पहले विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इसी साल फरवरी में ब्लू ट्राइब फूड नाम की कंपनी में निवेश किया था जो कि घर में उगाए जाने वाले पौधे से मीट तैयार करती है।
इससे पहले विराट और अनुष्का ने फरवरी 20इससे पहले विराट और अनुष्का ने फरवरी 2020 में कनाडाई अरबपति प्रेम वत्स के बीमा स्टार्टअप डिजिट इंश्योरेंस में 2.2 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि इन दोनों ही पहले से ही वेलनेस स्टार्टअप हाइपरिस में भी हिस्सेदारी है। वहीं रेज कॉफी को उम्मीद है कि, विराट के साथ जुडने से ब्रांड को मार्केट में बूस्ट मिलेगा और कस्टमर रेज कॉफी के प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करेंगे।
इससे पहले रेज काफी ने अगस्त 2021 में सिक्स्थ सेंस वेंचर्स के साथ सीरीज ए फंडिंग राउंड के जरिए 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। आपको बता दें रेंज काफी को 2018 में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि, फिलहाल उनके पास 35 डिस्ट्रीब्यूटर्स, चार CFA और 5 सुपर स्टॉकिस्ट है जो कि देशभर में 2500 से ज्यादा ऑफलाइन पॉइंट्स को कवर करते हैं।
रेज कॉफी के संस्थापक और रेज कॉफी के संस्थापक और सीईओ भरत सेठी ने कहा, “विराट कोहली ने विश्व क्रिकेट के शीर्ष क्षेत्र में कुछ बेजोड़ रिकॉर्ड बनाए हैं और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है।”