देश के कई बैंकों से करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या ने ट्वीट कर भारत सरकार से कहा है कि वह उसकी ओर से कर्ज की 100 फीसदी वापसी के प्रस्ताव को स्वीकार कर ले। माल्या ने मोदी सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये के कोरोना आर्थिक पैकेज के ऐलान पर बधाई भी दी। लंदन में बसे भगोड़े माल्या ने ट्वीट में लिखा, ‘कोविड-19 राहत पैकेज के लिए सरकार को बधाई। वे जितना चाहें उतने नोट छाप सकते हैं, लेकिन क्या मेरे जैसे छोटे योगदानकर्ता की अनदेखी करनी चाहिए, जो सरकारी बैंकों से लिए गए 100% कर्ज को वापस करना चाहता है? कृपया बिना किसी शर्त के मेरे पैसे ले लें और मामले को बंद करें।’
विजय माल्या बंद हो चुकी एयरलाइन कंपनी किंगफिशर के प्रमोटर हैं और 9,000 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी के मामले में भारत सरकार उन्हें लंदन से प्रत्यर्पित कर लाने के लिए प्रयास कर रही है। इस संबंध में पिछले ही दिनों लंदन हाई कोर्ट ने माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ अब माल्या ने ब्रिटेन की उच्चतम अदालत में अपील दायर की है। इससे पहले भी माल्या ने ट्वीट कर कहा था कि वह किंगफिशर एयरलाइंस की ओर से लिए गए कर्ज की एक-एक पाई चुकाना चाहते हैं, लेकिन बैंक रकम वापस लेने को तैयार नहीं हैं।
गौरतलब है कि पिछले ही महीने ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने माल्या की अपील को खारिज कर दिया था। माल्या ने हाईकोर्ट में तर्क दिया कि निचली अदालत ने गलत तरीके से उनके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी जबकि साजिश के तहत उनके खिलाफ धोखाधड़ी और धनशोधन का मामला दर्ज किया गया। विजय माल्या के अलावा मेहुल चोकसी और नीरव जैसे हीरा कारोबारी भी हजारों करोड़ की लोन धोखाधड़ी के बाद देश से बाहर भागे हुए हैं और उनके भी प्रत्यर्पण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा, जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए, इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं, क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?