महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के मुखिया आनंद महिंद्रा अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर सामाजिक के साथ नीतिगत मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर लोगों के सवालों का जवाब देते हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा के एक ट्वीट पर कमेंट करते हुए उनकी क्वालिफिकेशन पूछ ली, जिसका महिंद्रा ने बड़ी सादगी और सहज तरीके से जवाब दिया।

वैभव एसडी (@vabhavdasalkar) नाम के एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा से पूछा “सर क्या मैं आपकी योग्यता जान सकता हूं।” इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए महिंद्रा ने कहा, “सच कहूं तो मेरी उम्र में योग्यता सिर्फ अनुभव है।”

वैभव के इस सवाल पर महिंद्रा के प्रशंसकों ने अड़े हाथों लिया और महिंद्रा की खुबियां गिनाने लगें। राजेश कुमार (@Nation1stPinkoo) नाम के ट्विटर यूजर ने मंहिद्रा की बात का समर्थन करते हुए कमेंट किया कि अपने जीवन के शुरुआती दिनों में आप जो करते हैं उसके लिए आपको भुगतान किया जाता है और उसके बाद के जीवन में जो आप जानते हैं उसके लिए आपको भुगतान किया जाता है। मुझे विश्वास है कि यह के कारण ही अनुभव है।

कैलाश जैन (@Jain_Kailas) ने ट्वीट किया कि आप स्वयं एक संस्था हैं और कोई भी व्यक्ति केवल एक घंटे आपके साथ रहेगा, तो उसके लिए वह ग्रेजुएशन जैसा है। एक और बात महिंद्रा खुद अपने आप सभी योग्यताओं से ऊपर है।

अमित सिंह (@AmitSin19668269) ने ट्वीट किया, “महोदय, मुझे नहीं पता कि आपके पास क्या योग्यता है, लेकिन आपके प्रशंसकों के प्रति आपका व्यवहार दर्शाता है कि आप दुनिया के सबसे योग्य व्यक्ति हैं।”

अयारकर रघु. (@raghuraooo) नाम के ट्वीटर ने कमेंट करते हुआ उनकी राय मांगते हुआ लिखा कि “सर मैं सर्टिफिकेट से ज्यादा प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस में विश्वास करता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से हर कंपनी का पहला मानदंड शिक्षा है। जो लोग उद्यमी के रूप में असफल हुए हैं और नौकरी करना चाहते हैं। प्राथमिकता देनी चाहिए… आपकी क्या राय है सर।”