भारत इस समय अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित कई व्यापारिक साझेदारों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (Free Trade Agreements) पर बातचीत कर रहा है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत इन समझौतों के जरिये अपने ‘विश्वसनीय’ व्यापारिक साझेदारों के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि, ‘ हम सभी ने व्यापार को हथियार बनते देखा है। हम सभी ने दुनिया भर में विश्वसनीय साझेदारों के महत्व को देखा है’’ यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका द्वारा शुल्क में भारी बढ़ोतरी ने ग्लोबल बिजनेस को बाधित कर दिया है।

अमेरिकी ने 27 अगस्त से अमेरिकी बाजारों में प्रवेश करने वाले भारतीय सामान पर 50% आयात शुल्क लगा दिया है। इसमें रूस से तेल खरीद को लेकर 25% शुल्क भी शामिल है।

आईटीआर में विदेशी संपत्ति का खुलासा नहीं किया? विभाग भेजेगा नोटिस, बड़ी कार्रवाई से बचने के लिए करना होगा ये कदम

कई देशों के साथ बातचीत कर रहा भारत

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस समय भारत, अलग-अलग देशों और करीब 50 राष्ट्र समूहों के साथ बातचीत कर रहा है। भारत, ओमान के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। साथ ही बहरीन तथा कतर भी बातचीत में शामिल होना चाहते हैं।

मंत्री ने बताया कि खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) भी व्यापार समझौते पर वार्ता को इच्छुक है। जीसीसी, खाड़ी क्षेत्र के छह देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन का एक संघ है।

भारत पहले ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ एक व्यापक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है। ओमान के साथ बातचीत लगभग पूरी होने वाली है। उन्होंने कहा कि बहरीन और कतर भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं। जीसीसी से भी इस संबंध में बातचीत हो रही है।

मंत्री ने यहां उद्योग मंडल ‘फिक्की’ की वार्षिक आम बैठक में कहा, ‘‘ छह देशों का पूरा समूह इसमें शामिल होना चाहेगा। हम न्यूजीलैंड से बात कर रहे हैं… हम अमेरिका और 27 देशों के यूरोपीय संघ के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। ’’ भारत और अमेरिका एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। अब तक छह दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। उन्होंने इस समझौते के पहले चरण को इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

इनकम टैक्स रिफंड आने में अभी भी होती है महीनों की देरी… लाइव रिफंड ट्रैकिंग सिस्टम की क्यों उठ रही है मांग?

मंत्री ने कहा कि भारत 10 देशों के आसियान समूह और कोरिया के साथ अपने व्यापार समझौतों की समीक्षा कर रहा है ताकि इसमें और अधिक संतुलन लाया जा सके। आसियान के सदस्यों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम यूरेशिया (ईएईयू) के साथ काम कर रहे हैं जिसने कल या परसों ही बातचीत शुरू की है। हम इजराइल के साथ भी जल्द ही बातचीत शुरू करने के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध हैं। कनाडा और भारत, व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर विचार कर रहे हैं। अगले सप्ताह वे इस पर बातचीत शुरू करने वाले हैं। ’’

भारत और कनाडा ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 50 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने के उद्देश्य से सीईपीए के लिए बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। इससे पहले कनाडा ने 2023 में भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत रोक दी थी।

व्यापार समझौते के तहत दो या दो से अधिक देश अपने बीच व्यापार की जाने वाली वस्तुओं की अधिकतम संख्या पर आयात शुल्क को उल्लेखनीय रूप से कम करने या समाप्त करने के प्रावधानों पर बातचीत करते हैं। वे पेशेवरों की आवाजाही को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के लिए नियमों को भी आसान बनाते हैं। भारत ने अब तक सिंगापुर, जापान, कोरिया, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के साथ ऐसे समझौते लागू किए हैं।

भाषा के इनपुट के साथ