Donald Trump Tariffs News LIVE Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ आज (27 अगस्त, बुधवार) से लागू हो गया है। इससे भारतीय आयात पर लगाए गए कुल टैरिफ की दर बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई है। ट्रंप प्रशासन ने भारत द्वारा रूस से लगातार तेल खरीद को लेकर कड़ा रुख अपनाया है और इसे ‘राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता’ करार दिया है।हाल ही में उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने NBC News से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने “आक्रामक आर्थिक दबाव” डाला है, जिसमें भारत पर ‘सेकेंडरी टैरिफ’ भी शामिल हैं, ताकि रूस के लिए अपनी तेल अर्थव्यवस्था से अमीर होना मुश्किल हो जाए।
किन सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा?
अमेरिका द्वारा भारत पर कुल 50% आयात शुल्क (import duty) लगाए जाने के बाद सबसे बड़ा झटका उन उद्योगों को लगने वाला है जो कम मार्जिन और श्रम-प्रधान (labour-intensive) हैं। इनमें शामिल हैं:
-परिधान और टेक्सटाइल्स (Apparel & Textiles)
-रत्न और आभूषण (Gems & Jewellery)
-झींगे/सी-फूड एक्सपोर्ट (Shrimps & Seafood)
-कालीन (Carpets)
-फर्नीचर (Furniture)
इन क्षेत्रों से होने वाला निर्यात अब अमेरिकी बाजार में लागत-प्रतिस्पर्धी (unviable) नहीं रहेगा, जिससे भारत में बड़ी संख्या में कम-कुशल श्रमिकों की नौकरियां (low-skilled jobs) खतरे में पड़ सकती हैं। व्यापार विशेषज्ञों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत का अमेरिकी बाजार में माल (merchandise) निर्यात 40-45% तक गिर सकता है, जो पिछले वर्ष की तुलना में भारी कमी होगी।
अमेरिका को पीएम मोदी का संदेश:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छोटे उद्यमियों और किसानों के समर्थन में बयान देते हुए कहा, “चाहे कितना भी दबाव आए, हम उसे झेलने की ताकत बढ़ाते रहेंगे।” उनकी यह टिप्पणी उस समय आई जब ट्रंप प्रशासन द्वारा रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर लगाए गए टैरिफ दंड लागू होने में केवल दो दिन बचे थे।
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि अमेरिकी शुल्क का सबसे ज्यादा असर कपड़ा, रत्न और आभूषण, चमड़ा, समुद्री उत्पाद और इंजीनियरिंग क्षेत्र पर होगा। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “ट्रंप का दोहरा शुल्क लागू हो गया है। यह निस्संदेह अमेरिका में हमारे श्रम-प्रधान निर्यात को प्रभावित करेगा, विशेष रूप से कपड़ा, रत्न और आभूषण, चमड़ा, समुद्री उत्पाद और इंजीनियरिंग क्षेत्र पर यह असर डालेगा।” उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे के भीतर, अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने एच1बी वीजा प्रणाली के खिलाफ भी बात की है, जिसके सबसे बड़े लाभार्थी भारतीय आईटी पेशेवर रहे हैं। रमेश ने कहा, “यह राष्ट्रपति ट्रंप के ‘मागा’ (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) के आधार की प्रमुख मांगों में से एक रही है। यह वही मागा है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल फरवरी में अपने कथित विजयी फॉर्मूले “मागा + मीगा = मेगा” में इस्तेमाल किया था।” उन्होंने दावा किया कि मोदी द्वारा निर्मित यह ‘मेगा’ अब भारत के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल फरवरी में अपने अमेरिका दौरे के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चर्चित कथन ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (मागा) की तर्ज पर ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ (मीगा) का मंत्र दिया था और कहा था कि ये दोनों दृष्टिकोण मिलकर समृद्धि के लिए ‘‘मेगा’’ साझेदारी बनाते हैं तथा द्विपक्षीय साझेदारी को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले हैं।
कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) के प्रभावी होने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अमेरिका के साथ उनका “मेगा” साझेदारी वाला फार्मूला देश के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है।
Trump Tariff News LIVE: घरेलू बाजार को और समृद्ध होना होगा।
जेडी (यू) प्रवक्ता राजीव रंजन कहते हैं जद (यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने 50 प्रतिशत टैरिफ लागू होने पर कहा, “हम अपनी अर्थव्यवस्था के बुनियादी सिद्धांतों के बारे में आश्वस्त हैं… घरेलू बाजार को और समृद्ध होना होगा।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जोर देकर कहा था कि वह किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हितों से समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने आगाह किया कि ‘‘ हम पर दबाव बढ़ सकता है लेकिन हम डटे रहेंगे।’’
Trump Tariff News LIVE: भारत पर अब 50% टैरिफ
राज्यसभा सांसद और अमेरिका में पूर्व राजदूत हर्ष श्रृंगला ने कहा है कि भारत पर अब 50% टैरिफ लागू होने के साथ, देश अपने निर्यात को अमेरिकी बाजार से दूर ट्रांसफर करने और अन्य क्षेत्रों में अवसर तलाशने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
Trump Tariff News LIVE: 7 अगस्त से लागू हुआ था 25 प्रतिशत टैरिफ
ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत के जवाबी शुल्क की घोषणा की थी जो सात अगस्त से लागू हो गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सात अगस्त को ही रूसी कच्चे तेल की भारत द्वारा की जाने वाली खरीद के लिए भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना करके 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी लेकिन समझौते पर बातचीत के लिए 21 दिन का समय दिया था।
आज से ट्रंप का 50% टैरिफ लागू!
अमेरिका ने आज यानी 27 अगस्त, बुधवार से भारत से आने वाले माल पर 50 प्रतिशत तक के भारी-भरकम टैरिफ लागू कर दिया है। यूएसए के इस फैसले के साथ ही कपड़ों, टेक्सटाइल्स, रत्न-आभूषण, झींगे (shrimps), कालीन और फर्नीचर जैसे कम मार्जिन और श्रम-प्रधान उत्पादों (labour-intensive goods) का निर्यात अमेरिकी बाजार में अलाभकारी (unviable) यानी फायदेमंद नहीं रह जाएगा। इस कदम से भारत में बड़ी संख्या में कम-कुशल श्रमिकों की नौकरियां (low-skilled jobs) खतरे में पड़ सकती हैं।
Trump Tariff News LIVE: तिरुपुर, नोएडा और सूरत के कपड़ा और परिधान निर्माताओं ने रोका उत्पादन
भारत के कई सेक्टरों पर 50 प्रतिशत टैरिफ का बुरा असर पड़ सकता है। टेक्सटाइल, ज्वेलरी, झींगा, कालीन और फर्नीचर इंडस्ट्री पर इसका सबसे अधिक असर होगा। इस बीच भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (FIEO) ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप के फैसले के कारण तिरुपुर, नोएडा और सूरत के कपड़ा और परिधान निर्माताओं ने उत्पादन रोक दिया है।
Trump Tariff News LIVE:
आज से ट्रंप का 50% टैरिफ लागू! कपड़ा, रत्न-आभूषण एक्सपोर्ट को सबसे बड़ा झटका, लाखों नौकरियों पर खतरा , यहां पढ़ें पूरी खबर
अमेरिकी गृह मंत्रालय ने सोमवार को जारी मसौदा आदेश में कहा था कि ‘‘ बढ़ा हुआ शुल्क उन भारतीय उत्पादों पर लागू होगा जिन्हें 27 अगस्त, 2025 को ‘ईस्टर्न डेलाइट टाइम’ (ईडीटी) के अनुसार रात 12 बजकर एक मिनट या उसके बाद उपभोग के लिए (देश में) लाया गया है या गोदाम से निकाला गया है। बशर्ते कि उन्हें देश में उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई हो या 17 सितंबर, 2025 को 12:01 बजे (ईडीटी) से पहले उपभोग के लिए गोदाम से बाहर ले जाया गया हो और आयातक ने एक विशेष ‘कोड’ घोषित करके अमेरिकी सीमा शुल्क को यह प्रमाणित किया हो।’’
आज से 50 प्रतिशत टैरिफ लागू
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क बुधवार से प्रभावी हो गया। भारत पर अमेरिका द्वारा लगाया गया कुल शुल्क अब 50 प्रतिशत हो गया है।