Upcoming IPO: जनवरी 2026 का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है और आज मंगलवार के साथ ही बाजार में नई हल-चल देखने को मिल रही है। इस हफ्ते प्रायमरी मार्केट भले ही शांत नजर आ रहा हो, लेकिन पूरी तरह सुस्त नहीं है। जो निवेशक बड़े और हेडलाइन बनाने वाले मेनबोर्ड IPO का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अभी थोड़ा और धैर्य रखना होगा।

27 से 30 जनवरी के बीच कोई भी नया मेनबोर्ड इश्यू लॉन्च नहीं होने वाला है। हालांकि, SME सेगमेंट में गतिविधियां तेज बनी हुई हैं। इस हफ्ते नए SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं, वहीं कई कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू की तैयारी में हैं।

शेयर बाजार में गिरावट के बीच सुरक्षित निवेश की तलाश? बुजुर्ग, बेटी और नौकरी पेशा लोगों के लिए ये हो सकते हैं विकल्प

इस सप्ताह सभी की नजरें SME स्पेस पर है-

कस्तूरी मेटल कम्पोजिट (Kasturi Metal Composite)

कस्तूरी मेटल कम्पोजिट के शेयर की कीमत 61-64 रुपये के बीच होगी। यह का आईपीओ 27 जनवरी को खुला है और इश्यू 29 जनवरी को बंद होगा। स्टॉक 3 फरवरी को लिस्ट होने की उम्मीद है। कंपनी का प्लान है कि वह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू के ज़रिए 17.61 करोड़ रुपये जुटाएगी।

एनएफपी संपूर्ण फूड्स (NFP Sampoorna Foods)

एनएफपी संपूर्ण फूड्स भी अपना आईपीओ 27 जनवरी को खुला है और 29 जनवरी को बंद होगा। ये आईपीओ 3 फरवरी को लिस्ट होने की उम्मीद है। इश्यू का साइज Rs 24.53 करोड़ है, जिसका प्राइस बैंड Rs 52-55 प्रति शेयर है।

8th Pay Commission: तेज हुई तैयारी! NC JCM ने शुरू किया मेमोरेंडम ड्राफ्टिंग प्रोसेस, 3.25 हो सकता है फिटमेंट फैक्टर

कनिष्क एल्युमिनियम (Kanishk Aluminium)

कनिष्क एल्युमिनियम इंडिया प्राइमरी मार्केट में 28 जनवरी को आएगी और सब्सक्रिप्शन विंडो 30 जनवरी को बंद हो जाएगी। कंपनी का उद्देश्य 73 रुपये प्रति शेयर के फ्रेश इश्यू के ज़रिए 29.20 करोड़ रुपये जुटाना है। इसकी लिस्टिंग 4 फरवरी को होने की उम्मीद है।

एमसेफ इक्विपमेंट्स (Msafe Equipments)

एमसेफ इक्विपमेंट्स एक और इश्यू है जो 28 जनवरी को खुल रहा है। इस आईपीओ में एक फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं, और इसका साइज़ Rs 66.42 करोड़ है। ये इश्यू 30 जनवरी को बंद होगा और लिस्टिंग 4 फरवरी को होगी। इसका प्राइस बैंड 116-123 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है।

एक्रीशन न्यूट्रावेदा (Accretion Nutraveda)

एक्रीशन न्यूट्रावेदा का आईपीओ 28 जनवरी को ओपन होगा। कंपनी का प्लान फ्रेश इश्यू के जरिए Rs 24.77 करोड़ जुटाने का है, जिसमें शेयर की कीमत 122-129 रुपये के बीच होगी। सब्सक्रिप्शन 30 जनवरी को खत्म हो रहा है और इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 4 फरवरी है।

सीकेके रिटेल मार्ट (CKK Retail Mart)

यह आईपीओ इस सप्ताह खुलने वाला आखिरी SME IPO होगा। यह आईपीओ 30 जनवरी से शुरू होकर 3 फरवरी को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 155-163 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और स्टॉक के 6 फरवरी को लिस्ट होने की उम्मीद है।

इन लिस्टिंग पर होगी निवेशकों की नजर

– शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज 28 जनवरी 2026 को NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होने वाला है।
– डिजिलॉजिक सिस्टम्स भी 28 जनवरी 2026 को BSE SME पर मार्केट में आएगा।
– 29 जनवरी को KRM आयुर्वेद NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाला है।
– 30 जनवरी को शयोना इंजीनियरिंग BSE SME पर लिस्ट होगी।
हन्ना जोसेफ हॉस्पिटल भी 30 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट होने वाला है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]