वेतन वृद्धि की मांग को लेकर इंडिया यामाहा मोटर्स के उत्तर प्रदेश के सूरजपुर संयंत्र के अस्थायी श्रमिकों ने शुक्रवार (10 जून) को विरोध प्रदर्शन किया जिससे कारखाने का कामकाज प्रभावित हुआ। अस्थायी श्रमिक कंपनी द्वारा हाल में स्थायी कर्मचारियों के साथ किए गए वेतन करार की तर्ज पर वृद्धि की मांग कर रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने हाल में सूरजपुर और फरीदाबाद कारखानों के स्थायी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रेड यूनियनों के साथ वेतन समझौता किया है।

कंपनी ने कहा कि इसक अलावा हमने अस्थायी कर्मचारियों के लिए भी राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित न्यूनतम वेतन से ऊपर बढ़ोतरी देने की घोषणा की है। कुछ अस्थायी कर्मचारियों ने इस पर असंतोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

कंपनी ने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी यूनियन से संबद्ध कुछ कर्मचारी इस मामले में कामकाज प्रभावित कर रहे हैं। जापानी कंपनी ने कहा कि सुबह की पाली में करीब 30 प्रतिशत अस्थायी कर्मचारी काम पर आए जबकि शाम की पाली में 70 प्रतिशत अस्थायी कर्मी काम पर आए। इंडिया यामाहा मोटर के तीन संयंत्र सूरजपुर, फरीदाबाद और तमिलनाडु के कांचीपुरम में हैं।