Universal Pension Scheme Government big plans: केंद्र सरकार पेंशन स्कीम को लेकर जल्द बड़ी घोषणा कर सकती है। खबरों के मुताबिक, मोदी सरकार एक नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने पर काम कर रही है। इस पेंशन स्कीम के साथ उन लोगों को भी वित्तीय सुरक्षा मिल सकती है जो नौकरी नहीं करते हैं और दूसरे कामकाज के जरिए अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। जी हां, ट्रेडिशनल जॉब-बेस्ड पेंशन प्लान के अलावा जल्द एक नया पेंशन सिस्टम लॉन्च किया जा सकता है।

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रम मंत्रालय ने एक वॉलंटरी और अंशदायी योजना (voluntary and contributory scheme) पर चर्चा शुरू कर दी है, जो सभी व्यक्तियों को उनकी रोजगार स्थिति की परवाह किए बिना, उनके रिटायरमेंट में निवेश करने की अनुमति देगी।

26 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक, जानें किन-किन राज्यों में महारशिवरात्रि की छुट्टी, चेक करें RBI की लिस्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बार रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद, सरकार विवरण को बेहतर बनाने के लिए प्रमुख हितधारकों के साथ परामर्श करेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी योजना शुरू करने की वजह, मौजूदा पेंशन योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म के तहत लाना है, जिससे उन्हें खासतौर पर असंगठित मजदूरों, व्यापारियों और 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के स्व-रोज़गार व्यक्तियों के लिए अधिक आकर्षक और सुलभ बनाया जा सके।

पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी, 9.8 करोड़ किसानों को मिले 2000 रुपये, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना “सभी के लिए खुली” होगी और यह किसी नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र तक सीमित नहीं होगी।

रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया है कि यह स्कीम, समाज के सभी वर्गों के लिए कवरेज बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा संचालित कुछ मौजूदा पेंशन योजनाओं को समाहित कर सकती है।

अंशदायी योजना (contributory scheme) में असंगठित क्षेत्र की नौकरियों, व्यापारियों और स्व-रोज़गार समूहों और संस्थाओं को शामिल करने की उम्मीद है, इसमें कहा गया है कि 18-60 वर्ष की आयु वर्ग के सभी लोग योजना के तहत 60 वर्ष के बाद पेंशन लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।