Union Budget 2025-26, Kya Sasta Kya Mehenga Updates: वित्त मंत्री निर्माण सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है l। इस बजट से मोबाइल फोन, टीवी, मोबाइल की बैटरी की कीमतों में कमी आएगी। वहीं एलसीडी और एलईडी टीवी भी सस्ती होगी। इलेक्ट्रिक कार के दामों में भी कमी आएगी। जबकि कैंसर की कुछ दवाइयां पर भी टैक्स से छूट मिलेगी, जिससे उसकी कीमतें कम होंगी।

बजट में चमड़ा और चमड़े से बने उत्पादों पर टैक्स में कमी की गई है, जिससे इसकी कीमत घटेंगी। तो वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टैक्स में राहत दी गई है, जिससे बैटरी की कीमतें सस्ती होगी। बजट में मेडिकल उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे इनकी कीमतों में कमी आएगी। वहीं कैंसर से संबंधित दवाइयां पर भी सरकार ने टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव रखा है, जिससे कैंसर की दवाओं की कीमतों में कमी आएगी।

इसके अलावा बजट में भारत में निर्मित कपड़ों पर भी टैक्स में छूट दी गई है। इससे घरेलू कपड़े इंडस्ट्री को फायदा होगा और कपड़ों की कीमतों में कमी आएगी। वहीं अभी तक किसी भी चीज के महंगे होने की खबर नहीं आई है, क्योंकि सरकार ने शुल्क वृद्धि का ऐलान नहीं किया है।

कैंसर के इलाज से लेकर सस्ती दवाओं तक, बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं

मिडिल क्लास को बड़ी राहत

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसका सीधा असर देश की आम जनता पर पड़ेगा। लंबे समय से मांग की जा रही थी कि इनकम टैक्स में छूट की सीमा को बढ़ाया जाए।

12 से 16 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा। जबकि 16 से 20 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। इसके अलावा 24 से 30 लाख तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। यानी सरकार नया 25 फीसदी का एक स्लैब लेकर आएगी। नया टैक्स लगाने के बाद 18 लाख तक की कमाई पर सालाना 70,000 रुपये की बचत होगी। जबकि 12 लाख तक की सालाना कमाई पर 80 हजार रुपये की बचत होगी। वहीं 25 लाख रुपये की कमाई पर 1,10,000 रुपये की बचत होगी।